धुलिया (तेज समाचार प्रतिनिधि). प्रतिबंध के बावजूद गुटखे की लगातार खरीद-बिकी हो रही है. इसका भंडाफोड़ मंगलवार दोपहर को हुआ. गुप्त सूचना पर चालीस गाँव रोड़ पुलिस ने आगरा-मुंबई महामार्ग चौराहे पर एक ट्रक को रोक कर उसकी तलाशी ली. इस तलाशी में ट्रक से बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित गुटखा बरामद किया है. इसके साथ ही ट्रक ड्राईवर व कंडक्टर को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि इंदौर से अवैध बिक्री करने ट्रक भर कर मालेगांव की ट्रक जा रहा था. पुलिस ने वाहन समेत गुटखा का मूल्य 30 लाख रुपये बताया है.
– इंदौर से लाया जा रहा था प्रतिबंधित गुटखा
चालीसगांव थाना प्रभारी अधिकारी प्रकाश मुंडे को खुफिया सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई कि इंदौर से मालेगांव की दिशा में तस्करी होने वाली है इस सूचना पर एक विशेष दल का गठन किया मुखबिर की सूचना के अनुसार चालीस गाँव रोड चौराहे पर जाल बिछाया इंदौर से आती एक आयशर एमपी 09 जी ई 1294 को रोक कर उसकी तलाशी लेने पर बैगों में गुटखा लदा हुआ था। इसकी कीमत 18 लाख रुपये बतायी जा रही है। आयशर के चालक रवि परब खरते 25 और सहयोगी चालक परबद नत्थू वास्कले को प्रतिबंधित गुटखा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है.थाना प्रभारी प्रकाश मुंडे ने बताया कि चालीस गाँव चौक पर ज्योंहि आयशर रुकी पहले से ही वहां पुलिस तैनात थी। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर गुटखा को जब्त कर लिया। पुलिस गुटखा को जब्त कर मामले की छानबीन कर रही है। इस दबीश को पुलिस इंस्पेक्टर प्रकाश मुंडे के नेतृत्व में उप निरीक्षक योगेश टिकले ,प्रेमराज पाटील ,अजीज शेख ,सुशील शेंडे ,मुख्तार शाह ,नरेन्द्र माली ने प्रतिबंधित गुटखा को धर दबोचा हैं.