पुणे (तेज समाचार डेस्क). लॉकडाउन के दौरान केवल अत्यावश्यक सेवाओं के लिए यातायात की अनुमति दी गई है. ऐसे में विभिन्न अवैध व्यावसायिक अपने व्यवसाय के लिए कई तरह के हथकंडे इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसा ही एक वाकया पुणे ग्रामीण क्राइम ब्रांच ने सामने लाया. ‘लाइफ सेवर मेडिसीन’ बोर्ड लगे एक ट्रक से पुलिस ने 36 लाख रुपयों का गुटखा और 15 लाख रुपयों का कंटेनर जब्त कर लिया.
– ड्राइवर-क्लीनर गिरफ्तार
वडगांव मावल पुलिस थानाक्षेत्र में की गई कार्रवाई में पुलिस ने कंटेनर चालक नारायणसिंह धनसिंह चौहान (39, बांगड़ी, तहसील रायपुर पाली, राजस्थान) एवं क्लीनर महेंद्रसिंह चौहान (28) को गिरफ्तार कर लिया है. क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पद्माकर घनवट ने बताया कि, लॉकडाउन के दौरान अवैध वस्तूओं की तस्करी पर रोक लगाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक संदीप पाटिल के मार्गदर्शन में एक दस्ता तैयार किया गया है. कोरोना के चलते इस समय लॉक डाउन का समय चल रहा है. ऐसे में केवल अत्यावश्यक वस्तुओं की यातायात के लिए अनुमति है. इस स्थिति का फायदा लेने का प्रयास गुटखा माफिया कर रहे थे. कंटेनर के माध्यम से गुटखे की यातायात होने की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा ने जांच शुरू कर दी.
– पुराने हाइवे पर पुलिस बिछाया था जाल
यह कंटेनर लोनावला से एक्स्प्रेस वे पर जाएगा, ऐसी जानकारी पहले पुलिस को मिली, जिससे पुलिस ने उर्से टोल नाके पर जाल बिछाया. लेकिन यह कंटेनर सोमाटणे मार्ग से होते हुए फिर से पुराने हाइवे पर जाने की जानकारी मिलने के कारण बाद में वडगांव टोल नाका पर जाल बिछाया गया. यहां पर कंटेनर को पकड़ा गया, जिसके सामने के कांच पर अत्यावश्यक वस्तूओं की यातायात का पास लगा हुआ था. चालक ने बताया कि, कंटेनर में चावल की बोरियां है. लेकिन जांच करने पर उसमें राजनिवास नाम के गुटखे के 30 हजार पैकेट दिखाई दिए. इसकी कुल कीमत 36 लाख रुपये तथा 15 लाख का कंटेनर पुलिस ने जब्त कर लिया.
यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक पद्माकर घनवट, उपनिरीक्षक रामेश्वर धोंडगे, अमोल गोरे, पुलिस कर्मचारी दत्तात्रय जगताप, प्रकाश वाघमारे, राजू पुणेकर, अक्षय नवले ने अंजाम दी. घटनास्थल पर अन्न एवं औषधि प्रशासन की ओर से जांच कर पंचनामा किया गया. इस मामले में वडगाव मावल पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है.