जमाखोरी से बढ़े गुटखे के दाम : फुड प्रोसेसिंग विभाग की चुप्पी
जामनेर (नरेन्द्र इंगले): गुटखा बैन करने वाले संघीय प्रदेशो मे महाराष्ट्र पहला राज्य बना गुटखा बंद भी हो गया लेकिन नई शक़्ल पानमसाला मे पुनस्थापित किया गया . मध्य प्रदेश और गुजरात के वलसाड अहमदाबाद मे बने पानमसाले के पाउच मे करोड़ो रुपयो का गुटखा महाराष्ट्र मे बिक रहा है . प्राप्त जानकारी के अनुसार जामनेर मे तीन लोग संयुक्त रूप से गुटखा बिक्री का व्यापार संभाल रहे है . गुटखा चबाने वालो मे बताया गया कि वलसाड प्रिंट का गुटखा टेस्ट मे उमदा है वही अहमदाबाद प्रिंट वाला गुणवत्ता के मानक पूरा नही करता हाल के दिनो मे वलसाड प्रोडक्शन की भारी किल्लत पैदा कर दी गई है वही अहमदाबाद वाला गुटखा बाजार मे माकूल मात्रा मे उपलब्ध है . वाकई कमाल है गुटखा जो केमिकल से बनाया जाता है जो कैंसर का कारण है वो शौकीनो को गुणवत्तापूर्ण चाहिए . गुटखे को लेकर पुलिस ने अब तक राज्य के कई जिलो मे ताबड़तोड़ कार्रवाइयां कर लाखो का माल जब्त किया है . फुड एंड सिक्युरिटी विभाग पूरे मामले मे चुप्पी साधे बैठा है . गुटखे के इस व्यापार मे संलिप्त तत्वो को नेताओ का आशीष और कमीशन कल्चर का शिष्टाचार सुरक्षा प्रदान कर रहा है . गुटखे की जमाखोरी से भरपूर मुनाफा इस नीति को ध्वस्त करने के लिए संबंधित विभाग द्वारा फौरी कार्रवाई की जरूरत को जनता की मांग के रूप मे देखा जाना चाहिए .
सेतु से हो रही लूट – तहसिल कार्यालय मे बने सेतु सुविधा केंद्र द्वारा आम जनता की लूट को लेकर कांग्रेस ने तहसीलदार को निवेदन सौंप कार्रवाई की मांग की है . अनीस शेख , रिजवान शेख , नरमुन्नीसाबी रमजनखा , रउफ शेख , मूसा पिंजारी , खालिद जकी के हस्ताक्षर से सेतु के कामकाज की जांच की मांग की गई है .