औरंगाबाद (तेज समाचार डेस्क). कोरोना संक्रमण के चलते जारी लॉकडाउन में हर जिले को जुड़नेवाली सारी सीमाएं सील हैं. औरंगाबाद से जालना जिले में प्रवेश करते समय वरुडी फाटा चेक पोस्ट पर पुलिस द्वारा औरंगाबाद के जिला स्वास्थ्य अधिकारी अमोल रामभाऊ गिते की कार की चेकिंग की गई. कार की चेकिंग में दो शराब की बोतले व 6 लाख 70 हजार की राशि कैश मिली. इतनी बड़ी रकम जिला स्वास्थ्य अधिकारी गिते ने कैश के रुप में कहां से लाई, इसकी जांच में बदनापुर पुलिस जुटी है. पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज किया है.
– वरूड फाटा चेक पोस्ट पर पकड़ा
जालना जिले के बदनापुर थाना के प्रभारी मारुति खेडकर ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते जिले की सीमाओं को सील कर पुलिस द्वारा सख्ती से नाकाबंदी की जा रही है. इसी नाकाबंदी के दरमियान औरंगाबाद के 43 वर्षीय जिला स्वास्थ्य अधिकारी अमोल गिते अपनी इंडि़का कार क्र. एमएच 20 सीयू – 0353 में सवार होकर औरंगाबाद से जालना होते हुए अपने पैतृक गांव लोणार जा रहे थे. वरुड फाटा चेक पोस्ट पर तैनात जालना जिले के विशेष शाखा के पीएसआय शिवसिंह बहुरे ने गिते की कार को रोककर गहराई से जांच की. जांच में उनकी कार में दो शराब की बोतलों के अलावा एक बैग में 6 लाख 70 हजार की राशि कैश के रूप में मिली.
– पुलिस ने हिरासत में लिया
पुलिस ने शराब की बोतले व कार में मिली रकम का पंचनामा कर अपने कब्जे में लिया है. पुलिस ने अमोल गिते को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की है. समाचार लिखे जाने तक औरंगाबाद जिला स्वास्थ्य अधिकारी अमोल गिते ने इतनी बड़ी रकम कहां से लायी, इस बात का खुलासा नहीं हो पाया था. बदनापुर थाना में आरोपी अमोल गिते के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 124, 51-ब एवं 144-1-3 के तहत मामला दर्ज किया गया है.