पबजी के खेल में दे बैठी दिल,भागकर की इंजीनियर लड़की ने शादी
मुंबई (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):पबजी गेम की दीवानी महाराष्ट्र की एक युवती खेल-खेल में नवांशहर के युवक को दिल दे बैठी। …और घर से भागकर शादी कर ली। पंजाब का यह गबरू जवान बेरोजगार है और युवती इंजीनियर है। वह महाराष्ट्र के एक संपन्न परिवार है। घर से वह लाखों रुपये चुराकर भागी है। घर से भागने से एक दिन पहले ही युवती की मंगनी हुई थी।
महाराष्ट्र पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से युवती की तलाश में गुरुवार को न्यू टीचर कालोनी स्थित एक घर में दबिश दी। संभवतः परिवार को इसकी भनक मिल गई। पूरा परिवार घर में ताला बंदकर कहीं चला गया। युवती के परिजन सतारा में कारोबारी हैं।
पड़ोसियों ने बताया कि यह युवती पिछले तीन दिन से यहां रह रही थी। थाना सिटी इंचार्ज कुलजीत सिंह ने शन शनिवार को बताया कि फिलहाल जांच की जा रही है। अभी तक युवती और युवक का कोई सुराग नहीं मिला है।