यह तस्वीर कहा कि है, यह तो पता नहीं, संभावना है कि यह दक्षित भारत के किसी गांव हो. इन दिनों लगभग आधा देश बाढ़ में डूबा हुआ है. इंसान तो इंसान, पशु-पक्षी भी बाढ़ से त्रस्त है. इंसानों की सुध लेने के लिए तो सरकार और प्रशासन जुटा हुआ है, लेकिन पशु-पक्षियो की सुध लेनेवाला कोई नहीं है.
पशुओं को खाने के लिए अन्न नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में यह महिला एक आवारा कुत्ते पर रहम दिखाते हुए उसे खाना खिला रही है. महिला की इस मानवीयता के लिए तेज समाचार टीम महिला को सलाम करती है.