पुणे (तेज समाचार डेस्क). हेलमेट सख्ती का विरोध करने के लिए बिना हेल्मेट पहले सड़क पर उतर कर ‘सविनय कायदेभंग’ आंदोलन करना भाड़ी पड़ा. हेल्मेट सख्ती विरोधी कृति समिति पर पुलिस ने कानूनन कार्रवाई की. आंदोलन में भाग लेनेवाले समिति के अध्यक्ष सहित अनेक कथित आंदोलनकारियों को हेल्मेट न पहनने पर ५०० रुपये दंड भरने का एसएमएस यातायात विभाग द्वारा भेज दिया गया. पर समिति ने दंड न भरने का निर्णय लिया है. पर इस एकक्श ने पुलिस ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं. यानी हेल्मेट ना पहनने पर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.
– जुर्माना नहीं भरेंगे समिति के लोग
गौरतलब है कि, गुरुवार को नवी पेठ पत्रकार भवन से सुबह साढ़े दस बजे टू व्हीलर वालों के लिए हेल्मेट सख्ती के खिलाफ हेल्मेट सख्ती विरोधी कृति समिति द्वारा बिना हेल्मेट बाइक चलाते हुए रैली शुरू की गई. यह रैली पत्रकार भवन से पुलिस आयुक्तालय तक निकाली गई. इस समय बड़ी संख्या में यातायात पुलिस बल वहां मौजूद रहा. जैसे समिति के लोग आगे बढ़े यातायात पुलिस ने रैली में शामिल लोगों का फोटो खींचा. पुलिस के फोटो लेने के बाद कुछ ही देर में बिना हेल्मेट के बाइक चलने वाले चालकों को मैसेज भेजना शुरू कर दिया.
इस रैली में करीबन ५० से 60 बाइक चालक शामिल थे. कुछ बाइक चालक को तो रैली ख़त्म होने से पहले ही मैसेज मिल गया. वहीं चौक चौक में लगे सीसीटीवी कैमरे भी बिना हेल्मेट लगाए वाहन चालकों का फोटो ले रहे थे. यह रैली पुलिस आयुक्तालय के पास तक पहुंची भी नहीं थी, उसके पहले ही कई लोगों को ५०० जुर्माना भरने का ‘एसएमएस’ मिल चुका था. इस मैसेज को लेकर जहां कई लोगों ने नाराजगी व्यक्त की है, वहीं पुलिस विभाग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि नियम तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, उन्हें जुर्माना भरना पड़ेगा.
– पुलिस कर्मी भी बिना हेलमेट
समिति के अध्यक्ष सूर्यकांत पाठक को भी इस जुर्माने का मैसेज आया है. लेकिन पाठक ने यह जुर्माना नहीं भरने की बात की है. इस विषय में पाठक ने कहा कि पत्रकार भवन के पास आए पुलिस कर्मियों ने खुद हेल्मेट नहीं लगाया था. ऐसे पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है. ऐसे में जुर्माना भरने का मैसेज भेज कर पुलिस आयुक्त ने नागरिकों के साथ मजाक किया है और कुछ नहीं. मेरे साथ ही अनेक लोगों को यह ‘एसएमएस’ आया है. लेकिन हमारी समिति का इस हेलमेट सख्ती का पुरजोर विरोध है. इसलिए हम यह दंड नहीं भरने वाले हैं. समिति के लगभग सभी सदस्यों का यही निर्णय है. जल्द ही समिति इस विषय में बैठक कर अगले कदम पर विचार करेगी. ‘नियम कोई भी हो उसका पालन करना है या नहीं वह हम डिसाइड करेंगे’ ऐसा ही कुछ रवैया पुणेकरों ने गुरुवार को हेल्मेट सख्ती के विरोध में दिखाई.
– पुणेरी पगड़ी पहन कर जताया विरोध
पत्रकार भवन से निकली इन रैली को भरपूर समर्थन मिला. विशेषतः बाइक सवारों ने पुणेरी पगडी पहन कर आंदोलन कर हेलमेट सख्ती का विरोध जताया. ज्ञात हो कि, शहर में पिछले दो दिनों से पुलिस बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों पर कार्रवाई कर रही है. जिसके चलते कुछ राजनितिक पार्टियां, पदाधिकारी और कुछ संगठन इसका विरोध पुलिस आयुक्त कार्यालय के सामने बाइक रैली निकाल कर जताया. इस रैली में पुणेरी पगडी लगाकर ‘हेल्मेट हटाओं कार्रवाई बचावओ नहीं चलेगी, नही चलेगी हेलमेट सख्ती नहीं चलेगी’ ‘हेल्मेट उत्पादकों का हित साधने वाल पुलिस का धिक्कार है’ नारेबाजी के साथ बाइक चालकों ने अपना विरोध जताया.
-दो दिन में १५ हजार बाइकचालकों पर कार्रवाई
यातायात विभाग ने नए साल के पहले दिन बिना हेलमेट लगाकर बाइक चलाने वाले बाइक सवारों पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई की. गत दो दिनों में १५ हजार बाइक सवारों पर कार्रवाई की गयी.
– बिना हेलमेटवालों पर जारी रहेगी कार्रवाई
‘न्यायालय के आदेशानुसार हेल्मेट ना पहननेवाले बाइक सवारों पर कार्रवाई की जाएगी. रैली में शामिल ऐसे लोगों पर कार्रवाई की गई है जो बिना हेल्मेट पहने रैली में शामिल थे.
– तेजस्वी सातपुते
पुलिस उपायुक्त, यातायात शाखा