पुणे (तेज समाचार डेस्क) रेल प्रशासन ने होली के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए पुणे से दरभंगा एवं वापसी के लिए विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. विशेष गाड़ी संख्या 01429 मंगलवार 19 मार्च को पुणे से 21.35 बजे रवाना होकर गुरुवार 21 मार्च को 11.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में विशेष गाड़ी 01430 दरभंगा से शुक्रवार 22 मार्च को 22.00 बजे रवाना होकर रविवार 24 मार्च को 12.40 बजे पुणे पहुंचेगी.
इस गाड़ी में 15 स्लीपर कोच रहेंगे.
यह गाड़ी रास्ते में लोनावला, कर्जत, पनवेल, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, इलाहाबाद छिंवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुज्जफरपुर, समस्तीपुर स्टेशनो पर रुकेगी. यात्रियों से अनुरोध है कि वे इस सुविधा का लाभ ले.