पुणे (तेज समाचार डेस्क). दीवाली की छुट्टियों से पहले दिए गए होमवर्क को पूरा न करने की सजा के तौर पर एक शिक्षक ने छठी के छात्र की इतनी बेरहमी से पिटाई की कि उसे पैरालिसिस का झटका आ गया. छात्र को पुणे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभिभावकों ने दोषी शिक्षक को निलंबित करने की मांग की, जिसे मानते हुए स्कूल प्रशासन ने स्कूल के चित्रकला के आरोपी शिक्षक संदीप गाड़े को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है. खबर लिखे जाने तक आरोपी शिक्षक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी. पुणे के एसएसपीएम मिलिट्री स्कूल में घटी इस घटना से शैक्षिक क्षेत्र में खलबली मच गई है. स्कूल की प्रिंसिपल स्मिता पाटिल ने इस पुरे मामले की जांच के आदेश देते हुए छात्र के अभिभावकों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.
मूल बारामती निवासी छठी कक्षा के छात्र प्रसन्न शैलेन्द्र पाटिल को उसके अभिभावक दिवाली की छुट्टियों के लिए घर ले जाने के लिए तीन नवंबर को स्कूल गए थे. तब उसे बोलने, हंसने में तकलीफ हो रही थी. दो-तीन दिन बाद नींद में भी उसकी एक आंख खुली रह जाने और उसे बोलने व हंसने में ज्यादा तकलीफ होने लगी. जब उसके माता-पिता उसे बारामती में बालरोग विशेषज्ञ डॉक्टर के पास ले गए तब डॉक्टर ने उसे पैरालिसिस का झटका आने का अंदेशा लगाया और उसे इलाज के लिए पुणे ले जाने की सलाह दी. इसके अनुसार सोमवार को प्रसन्न के अभिभावक उसे पुणे ले आये हैं, जहां उसके अलग-अलग टेस्ट किए गए. इसी के साथ ही वे शिवाजीनगर पुलिस थाने भी पहुंचे और एसएसपीएम स्कूल के चित्रकला के शिक्षक संदीप गाड़े के खिलाफ शिकायत देने का काम शुरू है. प्रसन्न के करीबियों ने बताया कि होमवर्क पूरा है करने से नाराज होकर गाड़े ने प्रसन्न की बेरहमी से पिटाई की. बेंच पर हाथ रखकर मारने के साथ ही उंगलियों की हड्डियों से उसके सर पर मारा और उसके पेट में भी चींटी काटी. इसी मारपीट के चलते प्रसन्न को पैरालिसिस का झटका आया है.