दिल्ली (तेज समाचार प्रतिनिधि). देश के वाहन चालकों की पहली पसंद होंडा बन गई है. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अप्रैल में बजाज ऑटो को पछाड़कर देश की दूसरी सबसे बड़ी मोटरसाइकिल विनिमार्ता बन गई और इतना ही नहीं, वह बाजार में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी रखने वाली हीरो मोटोकॉर्प से बस थोड़ा ही पीछे है. कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) वाई़ एस़ गुलेरिया ने कहा कि हम खुश हैं कि पहली बार हम दूसरी सबसे बड़ी मोटरसाइकिल विनिमार्ता कंपनी बने हैं. इस स्थान पर पहले से मौजूद कंपनी के उत्पादन और हमारे उत्पादन में 21,330 इकाइयों का अंतर है. यह संभव हुआ है अप्रैल में हमारी कुल बिक्री में 34 प्रतिशत वद्धि होने से, इस माह में हमारी मोटरसाइकिलों की संख्या 1,83,266 वाहन रही जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,50,711 वाहन थी. जबकि इसकी तुलना में बजाज ऑटो की घरेलू बिक्री में 19 प्रतिशत गिरावट आई है और अप्रैल में उसने 1,61,930 वाहनों की बिक्री की जो इससे पिछले साल इसी माह में में 2,00,433 वाहन थी.