होटल व्यापारी को कार में कैद कर पत्नी से सामूहिक बलात्कार
सांगली (तेज समाचार डेस्क). पति को कार में कैद कर आठ माह की एक गर्भवती महिला के साथ आठ नराधमों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किये जाने की वारदात सामने आयी है. सांगली जिले के तासगांव तालुका स्थित तुरची फाटा पर हुई इस वारदात से पूरे जिले में खलबली मच गई है. पीड़िता की शिकायत पर तासगांव पुलिस ने सागर, मुकुंद माने, जावेद खान, विनोद और उनके चार साथियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है. फ़िलहाल इस मामले में अभी तक किसी की गिरफतारी नहीं हुई है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
पुलिस के अनुसार पीड़ित महिला सातारा जिले के मान तालुका की है और उसके पति का होटल व्यवसाय है. उन्हें अपने होटल में काम के लिए एक विवाहित दंपति की जरूरत थी. आरोपियों में शामिल मुकुंद माने ने महिला के पति को तुरची फाटा पर एक दंपति की जानकारी दी और 20 हजार रुपये एडवांस लेकर बुलाया. इसके अनुसार मंगलवार की शाम महिला और उसका पति कार में सवार होकर तुरची फाटा की एक चाल के पास आये. यहां मुकुंद ने सागर नामक अपने साथी के साथ मिलकर महिला और उसके पति के साथ प्लास्टिक के पाइप से मारपीट की. मारपीट के बाद महिला के गले से तीन तोला सोने का मंगलसूत्र, डेढ़ तोले की सोने की चेन और 20 हजार रुपए नकद छीन लिया.
इसके बाद वहां बाइक पर सवार होकर और चार लोग आये. उन्होंने महिला के पति को कार में कैद कर लिया और महिला को खींच कर वहां के कमरे में ले गए. यहां आरोपी महिला के साथ जबरदस्ती करने लगे. तब महिला ने उन्हें अपने गर्भवती होने की जानकारी देकर उसे छोड़ देने के लिए कहा. मगर इसके बाद भी नराधमों का दिल नहीं पसीजा. आठों ने महिला के साथ सामूहिक तौर पर दुष्कर्म किया और यहां से चुपचाप निकल जाने को कहा. साथ ही पुलिस के पास न जाने को लेकर धमकाया. बहरहाल महिला की शिकायत के आधार पर तासगांव पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. सहायक पुलिस निरीक्षक उमेश दांडिले मामले की जांच में जुटे हैं.