पुणे (तेज समाचार डेस्क). शिवाजीनगर परिसर के समीप वाकडेवाडी के पाटिल इस्टेट झोपडपट्टी में गली क्र. 3 के पास स्थित पाटिल स्टेट झोपड़पट्टी में बुधवार को भीषण आग लग गयी. दोपहर एक बजे लगी यह आग सिलिंडर में विस्फोट होने से लगने की प्राथमिक जानकारी सामने आई है. आग इतनी भीषण थी कि इससे उठने वाला धुआं कोसों दूर तक फैला हुआ था. इस भीषण आग की चपेट में आकर करीबन 100 झोपड़ियां जलकर खाक हो गई. वर्षों से बसी बसाई गृहस्थी कुछ ही घंटों में आग की भेंट चढ़ गई.
– 100 से ज्यादा दमकल कर्मी और 40 वॉटर टैंकर से बुझाई आग
झोपड़ी में लगी आग के बाद फैले इस अग्निताण्डव को शांत करने में दमकल विभाग को साढ़े तीन घंटे मशक्कत करनी पड़ी. हजारों लीटर पानी, 40 वॉटर फायर गाड़ियां और 100 से ज्यादा दमकल कर्मियों ने करीबन 3 बजकर 40 मिनट पर इस आग पर काबू पाया. तबतक इलाक़े में करीबन 10 सिलेंडर ब्लास्ट हो चुके थे. गनीमत रही कि, कोई भी इस हादसे में हताहत नहीं हुआ. लेकिन इस हादसे से इलाक़े में रहने वाले लोगों का लाखों रुपए का नुकसान हो गया है.
– संकरी गलियों के चलते आग बुझाने में आयी दिक्कत
पुणे दमकल विभाग के प्रमुख प्रशांत रणपिसे से मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर अग्निशमन विभाग को कुछ झोपड़ियों में आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने पहले 4-5 गाड़ियां मौके पर भेज दी. घटनास्थल पहुंचने के बाद दमकल अधिकारी ने विभाग को चेताया कि आग बहुत बड़ी है उन्हें और भी मनुष्य बल व वॉटर गाड़ियों की जरुरत पड़ेगी. लेकिन तबक आग का रूप इतना भीषण है कि वह तेजी से एक घर से दूसरे घरों में फ़ैलने लगी थी. इस भीषण आग को बुझाने के लिए पुणे, पिंपरी और खड़की कैंटोनमेंट की अग्निशमन दल के करीबन 40 वाहन मौके पर पहुंच गए. इलाके की गालियां संकरी होने से यह विशालकाय वॉटर फायर इलाके में नहीं घुस सके. जिससे दमकल जवानों को इलाक़े में पानी की पाइप लेने बिछानी पड़ी और उसके बाद छतों के ऊपर चढ़ कर व एक एक घर तक जाकर जवानों ने पानी मारना शुरू किया.
– 10 गैस सिलिंडरों में ब्लास्ट
आग लगने से पूरे परिसर में खलबली मच गयी थी. आसपास के लोग अपने घरों से गैस सिलिंडर हटाने व जो घर का सामान बचाने में जुटे थे. इसी बीच आग की वहज से एक-एक करके करीबन 10 सिलेंडर ब्लास्ट हो गए. सिलेंडर के फटने से आग और भड़क गई. संकरी गलियां और आने जाने के लिए जगह कम होने से दमकल के जवानों को आग बुझाने में काफी परेशानी आयी. साथ ही घरों में लगी हुई आग के कारण लोग भी बौखला गए और पहले अपने घर को बुझाने के चक्कर में दमकल जवानों को परेशान कर डाला.
– करीब साढ़े तीन घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू
इस दौरान घटनास्थल के आसपास लोगों की भारी भीड़ जुट गयी है. हालांकि अग्निशामक दल द्वारा किसी को भी घटनास्थल पर जाने नहीं दिया गया. मौके पर दमकल की गाड़ियों के साथ एम्बुलेंस व पुलिस भी मौजूद रहे. करीबन साढ़े तीन घंटे की मेहनत के बाद यह आग बुझ सकी. लेकिन तबतक 100 से ज्यादा झोपड़ियां स्वाहा हो चुकी थी. अपनी आंखों के सामने अपना घर जलता हुआ देख नागरिक बिलखते रहे. महापौर मुक्ता तिलक ने घटना स्थल का दौरा कर जायज़ा लिया. दमकल विभाग द्वारा देर रात तक कूलिंग कर काम चलता रहा.