पटना (तेज समाचार डेस्क). बिहार के बाढ़ जिले में पंडराक थाना क्षेत्र के पुरनबीघा गांव में एक घर के अंदर से खुदाई के बाद नरकंकाल बरामद होने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि कंकाल उसी घर के रहनेवाले युवक का है, जो करीब 9 महीने पहले अचानक लापता हो गया था. जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घर के आंगन में खुदाई शुरू करवा दी. खुदाई के बाद युवक का कंकाल बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष रमन प्रकाश वशिष्ठ ने बताया कि इस मामले में प्रथमदृष्ट्या शक के आधार पर कथित मृतक की पत्नी को हिरासत में ले लिया गया. वहीं महिला से पूछताछ करते हुए हरएक बिंदू की जांच शुरू कर दी गई है. घटना के पीछे अवैध संबंध की चर्चा की जा रही है.
– महीने पहले लापता हुआ था बजरंगी
सूत्रों के मुताबिक, बजरंगी सिंह नामक व्यक्ति बाहर में रहकर मजदूरी का काम करता था. करीब नौ महीने पूर्व अपने घर आया था, जिसके बाद वह लापता हो गया था. हालांकि इस संदर्भ में परिजनों द्वारा कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया था. बताया जाता है बजरंगी के अन्य परिजनों ने इस बारे में उसकी पत्नी से कई बार पूछताछ भी की लेकिन महिला ने जानकारी होने से भी इनकार कर दिया. साथ ही उसके काम पर वापस चले जाने की बात कही, लेकिन लंबे समय बाद भी बजरंगी का कोई संदेश नहीं मिलने से परेशान परिजनों ने उसकी पुनः खोजबीन शुरू की. खोजबीन में लापता का एक भाई अपने काम पर से करीब तीन दिन पूर्व घर आया था, जहां उसने फिर लापता के बारे में खोजबीन शुरू कर दी.
– बजरंगी के बेटे किया पर्दाफाश
खोजबीन करने के दौरान उसने मृतक के दो वर्षीय पुत्र से पूछताछ की, तब मृतक का पुत्र उसे घर में ही दुकान के पास उसे ले गया. जहां कुछ मिट्टी खोदी हुई मिली. इसके बाद लापता के भाई को शक हुआ और उसने मिट्टी हटाई जहां से तीन चार हड्डियां मिली. इसके बाद उसने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि घर में बजरंगी के दो वर्षीय पुत्र से जब इशारों में पूछा गया कि पापा कहां हैं, तब उसने जमीन की ओर इशारा किया.
– कंकाल की कराई जाएगी डीएनए जांच
पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जांच शुरू की और जमीन की खुदाई कर जमीन के अंदर से बीस हड्डियां और बाल बरामद किए गए. थानाध्यक्ष रमन प्रकाश वशिष्ठ का कहना है कि बरामद हड्डियों और बाल को डीएनए जांच हेतु भेजा जाएगा. वहीं उसकी पत्नी को पुलिस गिरफ्तार भी कर लिया है. उन्होंने बताया कि जांच में अब तक यह पता चला है कि लापता युवक की पत्नी का देवर के साथ नाजायज रिश्ता रहा था, जिसके कारण हत्या कर साक्ष्य को छिपने के लिए शव को जमीन में गाड़ दिया गया. मृतक के भाई प्रदुमन के बयान पर मृतक की पत्नी और उसके एक देवर पर हत्या कर शव को साक्ष्य छिपाने के लिए जमीन के अंदर गाड़ने का आरोप लगाया गया है.