पुणे (तेज समाचार डेस्क). सिंहगढ़ रोड पर नांदेड़ फाटा के पास केनॉल में पति-पत्नी की डूबने से मौत हो गई. मृतकों के नाम कैलाश राजेंद्र चव्हाण (38) तथा रेशमा कैलाश चव्हाण (35) है. पुलिस के अनुसार कैलाश की चश्मे की दुकान है तथा रेशमा संगीत विशारद है. इनके एक चार साल की बेटी है. ये कोंढवे धावड़े स्थित लक्ष्मी स्पर्श सोसयटी में रहते थे. ये दोनों परिवार वालों को बताकर कैनाल में तैरने के लिए गए थे. जिसमें कैनाल में उतरते समय कैलाश का बैलेंस बिगड़ गया और वह डूबने लगा तो उसको बचाने के लिए रेशमा ने हाथ दिया लेकिन वह भी कैनाल में गिर गई. कैनाल में पानी छोड़ने के कारण पानी का प्रवाह तेज होने से दोनों ही बह गए. जब वे तैरने के लिए आए थे, तभी वहां के लोगों ने वहां एक गड्ढा होने की बात कही थी. कैनाल के पास मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पीएमआरडीए के फायरब्रिगेड और पुलिस को दी. इसके बाद नांदेड़ सिटी फायरब्रिगेड ने दोनों के शव बाहर निकाले. सिंहगढ़ रोड पुलिस ने एक्सीडेंटल मौत का केस दर्ज कर लिया. यह घटना हवेली तहसील में घटी इसलिए मामला हवेली पुलिस स्टेशन में सौंपा जाएगा.
—————–