– अभिनेता अनिल कपूर ने पुणे में कहा कि वे एक दिन के नायक ही सही
पुणे (तेज समाचार डेस्क). राज्य में इस समय सरकार बनाने को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच टशन जोरों पर है. कौन बनेगा राज्य का मुख्यमंत्री इस मुद्दे को लेकर शिवसेना और भाजपा में चल रहे घमासान के बीच नायक फिल्म में एक दिन के सीएम का किरदान निभानेवाले अभिनेता अनिल कपूर से जब पूछा गया कि क्या वे इस समय राज्य का सीएम बनना पसंद करेंगे? इस सवाल के जवाब में अनिल कपूर ने टिपिकल मराठी स्टाइल में जवाब दिया कि ‘मला सीएम व्हायच न्हाय, मैं एक दिन का नायक ही ठीक हूं.’ यानी मुझे सीएम नहीं बनना है, मैं एक दिन का नायक ही ठीक हूं.
अनिल कपूर लक्ष्मीरोड पर बने मलाबार ज्वैलर्स के शोरूम का उद्घाटन करने के लिए रविवार को पुणे में आए थे. अपने इस पुणे दौरे के दौरान अनिल कपूर ने खुली कार से बाहर निकल कर जम कर डांस भी किया. और लोगों का अभिवादन किया. जिससे पुणेकर खुश हो गए. अपने चहेते एवरग्रीन हीरो अनिल कपूर को देखने के लिए लक्ष्मीरोड पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इस समय जब उनसे पूछा गया कि क्या वे वास्तव में राज्य का सीएम बनना पसंद करेंगे? इस पर अनिल कपूर ने ठेठ मराठी स्टाइल में जवाब दिया कि ‘मला सीएम व्हायच न्हाय’. अनिल कपूर का मराठी में इस प्रकार जवाब सुन कर वहां उपस्थित लोगों ने जोरदार ठहाका लगाया. इसके बाद अनिल ने अपनी कार की रूफ विंडो से बाहर निकल कर अपने चहेतों का अभिवादन स्वीकार किया और चहेतों की मांग पर जम कर डांस भी किया.