पुणे (तेज समाचार डेस्क). राजनीतिक महत्वाकांक्षा एक ऐसी चीज है, जो केवल राजनेताओं में ही नही बल्कि आम लोगों में भी होती है. लोकसभा चुनाव नजदीक है और देश के प्रधान मंत्री पद को लेकर राजनीतिक पार्टियों में प्रतिस्पर्धा मची हुई है. प्रधानमंत्री पद की इस ‘राष्ट्रीय रेस’ में पुणे में रहने वाले एक ‘दादाजी’ भी कूद पड़े हैं. इनका नाम है विजय प्रकाश कोंडेकर और इन्हें भी प्रधानमंत्री बनना है.
विजय प्रकाश कोंडेकर 73 वर्षीय सीनियर सिटिजन है. वे अपने हाथ में एक बोर्ड लेकर घूम रहे हैं. बोर्ड पर उन्होंने लिखा है कि, ‘आज देश के कई सारे राजनेता घमंडी बन गए हैं. उनसे जनता का विकास नहीं हो रहा है. इसलिए अब मैं ही देश का प्रधानमंत्री बनूंगा’. इस बोर्ड पर कोंडेकर ने आगे लिखा है कि, प्रधानमंत्री बनने के लिए वे निर्दलीय चुनाव लडेंगे और देश के सभी निर्वाचन क्षेत्रों से निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने के लिए प्रोत्साहित करेंगे. इसके बाद देश का प्रधानमंत्री बनेंगे. ‘लेकिन मैं काफ़ी गरीब हूं. इसलिए रोटी के लिए 2 रुपयों की मदद करें.’, ऐसा करुण आवाहन वे करते है. यह बोर्ड लेकर कोंडेकर पूरे शहर में घूम रहे हैं. उनके इस बोर्ड को देखकर सभी लोग अचंभित भी है और लोगों का मनोरंजन भी हो रहा है.