दिल्ली (तेज समाचार प्रतिनिधि). कांग्रेस विधायक के.एस. सबरीनाथन ने आखिरकार फेसबुक पर अपनी प्रेम कहानी का खुलासा कर ही दिया. विधायक ने अपनी होनेवाली जीवनसाथी तिरुवनंतपुरम की जिला अधिकारी दिव्या एस अय्यर के साथ अपने प्रेम संबंधों को स्वीकार करते हुए कि हम दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते है और हम दोनों ही अपने परिवारों की मर्जी और आशीर्वाद से जल्द ही विवाह बंधन में बंधनेवाले है.
बीते मंगलवार 2 मई, 2017 को विधायक केएस सबरीनाथ ने एक तस्वीर शेयर करते हुए इस बात का खुलासा किया. उन्होंने फेसबुक पोस्ट पर लिखा, ‘काफी वक्त से मेरे करीबी मेरी शादी को लेकर सवाल कर रहे हैं. अब में इस बात की घोषणा करते हुए खुश हूं कि मैं तिरुवनंतपुरम की सब कलेक्टर सब कलेक्टर दिव्या एस अय्यर से मिला था. जिसके बाद हम एक दूसरे के करीब आए. हमने एक दूसरे के विचारों को जाना, हमारे बीच करीबी बढ़ी, हमने एक दूसरे को जाना. दिलचस्पियों के बारे में जाना. अब हम दोनों परिवारों के आशीर्वाद से दिव्या एस अय्यर मेरी जीवनसाथी बनने वाली हैं. हम आप सभी से आशीर्वाद की अपेक्षा करते हैं.’
दूसरी तरफ इस प्रेम कहानी को लेकर दिव्या एस अय्यर भी बहुत खुश हैं. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि उन्हें ऐसे किसी भी मामले की जानकारी नहीं जहां किसी राजनेता और आईएएस अधिकारी की शादी हो रही हो. उन्होंने कहा की हम सभी के आशीर्वाद की अपेक्षा करते हैं. दिव्या ने आगे बताया कि अगले महीने में दोनों की शादी होना संभव है.
बता दें कि 34 साल के सबरीनाथन ने इंजीनियरिंग की शिक्षा हासिल की है. सबरीनाथन बाद में राजनीति में शामिल हो गए. उनके पिता कार्तिकेयन जाने माने कांग्रेसी नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष थे. साल 2015 में पिता की मृत्यु के बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा. वहीं 21 साल की दिव्या 2013 बैच की आईएएस अधिकारी है. इस वक्त उनकी तैनाती तिरुवनंतपुरम में उप जिलाधिकारी के पद पर है. दिव्या ने मेडिकल की शिक्षा हासिल की है. वहीं सबरीनाथन और दिव्या दोनों के परिवार वाले दोनों के इस फैसले से बहुत खुश है.