श्रीनगर (तेज़ समाचार डेस्क ): नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास रविवार को अखनूर सेक्टर में आतंकियों ने आईईडी ब्लास्ट किया जिसमें एक जवान शहीद हो गया तथा 2 अन्य घायल हो गए। यह धमाका उस समय हुआ जब सेना के एक ट्रक में सेना के जवान इधर-उधर जा रहे थे।
नियंत्रण रेखा के पास पल्लनवाला इलाके में आज सेना के एक ट्रक में सेना के जवान कहीं जा रहे थे। तभी अखनूर सेक्टर में आईईडी धमाका हो गया जिसमें तीन जवान घायल हो गए। हादसे में घायल तीनों जवानों को सेना के उत्तरी कमान स्थित सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था, यहां तीन सैन्यकर्मियों में से एक ने दम तोड़ दिया जबकि दो अन्य का इलाज चल रहा है। सैन्य सूत्रों के अनुसार, उधमपुर स्थित सैन्य अस्पताल में भर्ती अन्य जवानों की हालत नाजुक है और उन्हें चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। जिस इलाके में यह ब्लास्ट हुआ है, वहां सेना की राष्ट्रीय राइफल्स की टीमों ने सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के साथ सख्त घेराबंदी कर जांच प्रारंभ कर दी है।