सत्ता मे वापसी का विश्वास है तो बैलेट पेपर पर चुनाव से क्यो डरते है : मंत्री महाजन कि नौटन्की से जनता परीचीत – गरुड का भाजपा पर कडा प्रहार
कहा मुख्यमंत्री को दिखायेंगे काले झंडे
जलगांव (नरेंद्र इंगले ):आगामी विधानसभा चुनावो के मद्देनजर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फ़डणवीस अपनी पार्टी का जनाधार मापने तथा सुबे मे फ़िर से सत्तावापसी कि मंशा से महाजनादेश यात्रा पर निकले है ! जिसके तहत यह यात्रा 7 जुलाई को भाजपा के गड कहे जाने वाले तथा सुबे के जलसंपदा मंत्री गिरीश महाजन के गृहनिर्वाचन क्षेत्र जामनेर मे पहुचने वाली है ! इसी यात्रा के ठीक दो दिन पहले तहसिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने संवाददाता परीषद का आयोजन किया ! इस ब्रिफिंग मे राष्ट्रवादी के गद्दावर नेता संजय गरुड ने कहा कि यात्रा के माध्यम से तहसिल मे पधार रहे मुख्यमंत्री को बढती बेरोजगारी , अकाल राहत कार्य मे अनियमितताए , फसल बीमा पर पनपा संभ्रम , पिछडे वर्ग के छात्रो कि बंद करायी गयी छात्रवृत्ती जैसे अन्य मिलाकर कुल 11 सवाल पुछे जाएगे और हम यह उम्मीद रखते है कि इन सवालो के जवाब मे मुख्यमंत्री कुछ कहेंगे . राज्य कि जनता कयी समस्याओ से जुझ रहि है इस लिए भाजपा कि इस यात्रा मे पधार रहे मुख्यमंत्री को राष्ट्रवादी कांग्रेस कि ओर से काले झंडे दिखाकर उनका धिक्कार किया जाएगा !
महाजनादेश यात्रा के आयोजन पर तिखा हमला करते हुए गरुड ने भाजपा को चुनौती देते कहा कि अगर भाजपा को विकास के बलबुते वाकयी सत्ता मे वापसी का विश्वास है तो वह EVM को हटाकर बैलेट पेपर पर चुनाव क्यो नहि लडते ? वहि मंत्री महाजन पर कडे प्रहार करते उन्होने कहा कि जैसे हि विधानसभा के चुनाव आते है वैसे महाजन अपनी कार मे नारीयल कि बोरीया भरकर तहसिल के गांव कसबो मे विकासकार्यो का श्रीगणेशा करते है . जितने कुछ बुनीयादी विकासकार्यो का आभास पैदा किया गया है उनके ठेको कि भाजपा कार्यकर्ताओ के बीच बंदरबाँट कि गयी है जिसके चलते निर्मित कार्यो मे गुणवत्ता नहि है . मंत्रीजी कि नौटन्की से लोग वाकिफ़ है . 20 साल तक विधायक 5 साल मंत्री रहते महाजन ने तहसिल के विकास के लिए कोई ठोस काम नहि किया . नारपार , भागपुर , शेलगांव बैरेज जैसी परीयोजनाओ को न्याय नहि मिल सका . तापी का पानी जामनेर मे लाने कि महाजन कि बात भी सफ़ेद झुठ साबीत हुयी है !