पुलिस की लापरवाही पिंपलनेर में अवैध कारोबार बंद हो: शिवसेना
पिंपलनेर (तेजसमाचार प्रथिनिधी): अवैध कारोबार बंद करवाने शिवसेना ने कमर कसी है .पिंपलनेर के थाना प्रभारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर नगर में गैर कानूनी धंधे बंद कराने की फुंकार फूंकी हैं.
पुलिस प्रशासन को सौपे ज्ञापन में शिवसेना ने आरोप लगाया हैं कि पिंपलनेर शहर सहित आसपास के इलाके में पुलिस की लापरवाही बरतने के कारण साक्री तहसील के पिंपलनेर और आसपास बड़े पैमाने पर अवैध सट्टा बाजार शराब का कारोबार फल फूल रहा है.जिसे पुलिस का आशीर्वाद प्राप्त होने का आरोप लगाया है.
नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए ऑटो रिक्शा जीप आदि वाहनों से अवैध रूप से पुलिस की नांक के निचे छत्र साए में चल रहे हैं. बस स्टैंड परिसर में अवैध सवारी यातायात के कारण आम आदमी को सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है.
पिंपलनेर थाना प्रभारी अधिकारी एपीआय दिलीप खेडकर को ज्ञापन सौंपकर तत्काल प्रभाव से नगर में और आसपास के ग्रामीण इलाकों में चल रहे अवैध कारोबार को तुरंत बंद कराने की मांग शिव वाहतूक सेना और शिवसेना पिंपलनेर शाखा की और से सेना उप जिलाप्रमुख ज्ञानेश्वर पगारे,तालुका अध्यक्ष सुनील पवार,शिवसेना शहर प्रमुख उदय बिरारी,युवसेना तालुका अध्यक्ष अभय शिंदे,विभाग प्रमुख मनोज खैरनार,भगतसिंग पगारे,राजेश पवार आदि पधादिकारीयों ने दिया है .