नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क): देश में कोरोना (corona) की दूसरी लहर (second wave) ने त्राहि-त्राहि मचा रखी है। हालात दिन ब दिन बदतर होते जा रहे हैं। इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री मोदी (prime minister modi) ने आज एक अहम बैठक (meeting) बुलाई है। सुबह 9:30 बजे से शुरू हो चुकी इस बैठक में पीएम मोदी कोरोना को लेकर एक्सपर्ट (expert) से भी बातचीत करेंगे। इस बैठक में वे एक्सपर्ट्स से ऑक्सीजन (oxygen) और कोरोना संबंधी दवाओं को लेकर समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी कोरोना के बढ़ने के मामले में मानव संसाधन (human resource) की भी समीक्षा करेंगे।देश में कोरोना की लहर थमने का नाम नहीं ले रही है।
हर बीतते दिन के साथ कोरोना नया रिकॉर्ड बना रहा है। बीते 24 घण्टों में कोरोना के 3 लाख से ज़्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं शनिवार को अब तक का कोरोना का सबसे बड़ा आंकड़ा देखने को मिला। इस दिन कोरोना के केस 4 लाख से भी ज़्यादा सामने आए थे। बीते 24 घंटों में कोरोना के 3,92488 मामले सामने आए हैं। इसी के साथ इन 24 घंटों में 3689 लोगों की मौत भी हो गयी। फिलहाल देश में सक्रिय मामलों की संख्या 33,49,644 है और कुल मामलों की संख्या 1,95,57,457 हो गयी है। रिकवरी रेत गिरकर 81.84% पहुंच गया है और मृत्यु दर बढ़कर 1.10 फीसद।इसी बीच वैक्सिनेशन अभियान भी तएज कर दिया गया है। जनवरी से शुरू हुए इस टीकाकरण अभियान में सबसे पहले 60 वर्ष के अधिक आयु वालों को ही वैक्सिनेशन की अनुमति मिली फिर 45 वर्ष से अधिक आयु वालों को और आखिर में घोषणा हुई थी कि 1 मई से 18+ को भी वैक्सीन उपलब्ध करवाई जाएगी। हालांकि वैक्सीन कि शॉर्टेज के चलते कई राज्यों में इस घोषणा का कोई असर नहीं हुआ। वैक्सीन का उत्पादन बढ़ते ही 18+ को वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगा।