पिंपरी (तेज समाचार डेस्क)। पुणे-मुंबई एक्सप्रेस वे पर रिवॉल्वर दिखा और धमकाकर ओवरटेक करते हुए एक कार चालक ने जाम में से अपना रास्ता बनाये जाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कथित शिवसेना सैनिक हाथ में बंदूक लिए ओवरटेक करता नजर आ रहा है। ये वीडियो मुंबई-पुणे एक्सप्रेस हाईवे का है, जिसमें एक शख्स हाथ में बंदूक लिए ओवरटेक कर रहा है।
एमआईएम के सांसद इम्तियाज जलील ने यह पूरा वाकया मोबाइल में कैद कर लिया है और उसे अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक शख्स हाथ में बंदूक लिए गाड़ी से झांक रहा है और ओवरटेक कर रहा है। इस ट्वीट के बाद यह वीडियो वायरल हो गया है।के बाद तुरंत हरकत में आते हुए पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।
सांसद इम्तियाज जलील ने ट्विटर से इस वीडियो को शेयर करते हुए उद्धव ठाकरे, गृह मंत्री अनिल देशमुख और महाराष्ट्र पुलिस को भी टैग किया है। शिकायत मिलते ही पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इम्तियाज जलील ने वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि ये वीडियो मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे का है। कार के पिछले हिस्से पर शिवसेना पार्टी का लोगो लगा हुआ है। इस लोगो से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार में बैठे लोग शिवसैनिक होंगे।
इम्तियाज जलील ने ट्वीट कर लिखा कि कार के पीछे लगा स्टीकर सब कुछ बता रहा है। वीडियो में दिखाई दे रही कार में सवार व्यक्ति ड्राइविंग सीट पर बैठकर कांच नीचे कर पिस्तौल लहरा रहा है। साथ ही ट्रक चालक को धमकाकर ओवरटेक करते हुए ट्रैफिक जाम में से अपना रास्ता बना रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा नेता राम कदम ने महाराष्ट्र की महाविकास आघाडी सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि राज्य में कानून व्यवस्था नहीं है और शिवसैनिक अक्सर कानून को अपने हाथों में ले लेते हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस राज्य में कोई सुरक्षित नहीं है, ना ही साधू और ना ही सैनिक।