नई दिल्ली ( प्रतिनिधि ) – महिलाओं के सबसे विशाल सामाजिक ,सांस्कृतिक और राष्ट्रवादी संगठन राष्ट्र सेविका समिति ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के अवसर पर मणिकर्णिका दौड़ का आयोजन किया, जिसमें देश के प्रतिष्ठित खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया ।
दिल्ली के लाल किले पर रविवार को आयोजित 5 किलोमीटर की यह दौड़ सेविका समिति का तरूणी विभाग आयोजित करता है, जिसमें 13 वर्ष से अधिक आयु की किशोरियां हिस्सा लेती हैं । महारानी लक्ष्मी बाई के व्यक्तित्व से देश की किशोर पीढ़ी प्रेरणा ले इसलिए 2017 से मणिकर्णिका दौड़ आरंभ की गयी । पहले वर्ष में जो दौड़ मात्र 1000 किशोरियों की प्रतिभागिता से आरंभ हुई थी , इस वर्ष यह संख्या 12,000 तक पहुंच गयी है ।
समारोह की विशिष्ट अतिथि जानी मानी पर्वतारोही अनीता कुंडु ने तरूणियों से आह्लवान किया कि वे स्वयं को मज़बूत बनाए अपने देश के लिए कुछ बड़ा करें अपने देश को मजबूत बनाए । जीवन में नकारात्मकता के बजाए सकारात्मक राह अपनाएं स्वयं स्वस्थ रहें और देश के लिए अपना समय लगाएं ।
राष्ट्र सेविका समिति तरूणी विभाग की प्रमुख और दिल्ली प्रांत प्रचारिका विजया शर्मा ने इस अवसर पर तरुणियों से अपने सपने बुनने का, विश्वास की डोर थामने का, दुनिया बदलने का, अपमान से न डरने का, अड़े रहने का , डटे रहने का,लक्ष्य साधने का, आवाहन किया। उन्होंने कहा कि झांसी की रानी को बलिदान दिए 128 वर्ष हो गए हैं लेकिन आज भी देश में उनकी भगवान के रूप मे पूजा होती है । जो चुनौतियों से नहीं डरते, वे ही इतिहास रचते हैं। महारानी लक्ष्मीबाई के नाम मात्र से रगों में खून दौड़ने लगता है बाजुओं में जोश भर जाता है हृदय में देश भक्ति की भावना हिलोरे मारने लगती है इसलिए लाल किले के मैदान में उपस्थित हर व्यक्ति में ये भाव देखे जा सकते थे ।
समारोह स्थल बार बार भारत माता की जय ,झांसी की रानी की जय के नारों से गूंज रहा था । दौड़ में प्रथम आने वाली विजेता को 11000 रूपए का चेक उपहार में दिया गया । इसके अलावा 150 पुरूस्कार भी बांटे गए ।
समारोह में दिल्ली की प्रतिष्ठित महिला उद्यमी मुख्य अतिथि के रूप में ललित होटल की निदेशक डॉक्टर ज्योत्स्ना सूरी के अलावा विशिष्ट अतिथियों में निदेशक पंजाब केसरी किरण चोपड़ा , समाजसेविका संगीता सक्सेना उपस्थित थीं । इसके अलावा खेल के क्षेत्र में अपना विशेष योगदान देने वाले योगेश्वर दत्त, शीतल देवी, डॉ सुनीता गोदारा और राजीव तोमर ने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया।