जलगांव ( प्रतिनिधि ) – जलगांव रनर्स ग्रुप की ओर से आयोजित ‘खानदेश रन-2023’ महोत्सव में जैन इरिगेशन संस्थान के लगभग 1400 सहकर्मियों ने दौड़ में हिस्सा लिया । इस ‘खानदेश रन-2023’ में कई श्रेणियाँ शामिल थीं, जिनमें 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर और 3 किलोमीटर दौड़ शामिल थीं। रविवार सुबह जैन इरिगेशन के सहव्यवस्थापकीय संचालक अतुल जैन के साथ डॉ. प्रीति अग्रवाल, बच्छाव सर ने झंडी फहरा कर 3 किलोमीटर की दौड़ की शुरुवात की ।
‘खानदेश रन’ महोत्सव के सातवें वर्ष में विशेष रूप से महिला सहकर्मुयों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। ‘खानदेश रन’ महोत्सव में 21 किलोमीटर दौड़ का पहला दौर साड़े पांच बजे शुरू हुआ।
जैन इरिगेशन के प्लास्टिक पार्क, टिश्यू कल्चर पार्क टाकरखेड़ा, जैन एग्री पार्क, जैन एनर्जी पार्क, जैन फूड पार्क, डिव्हाईन पार्क में सहकारी, अनुभूती निवासी स्कूल, अनुभूती स्कूल प्राइमरी, अनुभूती स्कूल सेकंडरी के छात्र, गांधी रिसर्च फाउंडेशन के सहकारी, भवरलाल और कांताबाई जैन फाउंडेशन के सहकारी, जैन स्पोर्ट्स अकैडमी के खिलाड़ी आदि ने उत्साह से ‘खानदेश रन’ महोत्सव में भाग लिया।
‘खानदेश रन’ में पंजीकृत भाग लेने वालों में से 40 प्रतिशत जैन इरिगेशन सिस्टम्स लिमिटेड के सहकारी थे, इनमें वरिष्ठ सहकर्मियों ला उत्साह देखा गया।
जैन इरिगेशन सिस्टम्स लिमिटेड अपने सभी सहकारीयों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए निर्णय लेते हैं और उस पर काम करते हैं। कंपनी के सभी सहकारीयों का स्वास्थ्य श्रेष्ठ रहे ऐसे उत्कृष्ट सोच जैन इरिगेशन के संस्थापक श्रद्धेय भवरलालजी जैन की थी । उनका कहना था कि “मेरे सहकारीयों को व्यसनों की लत से बचना चाहिए, ताकि उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे।” । इसके बाद की पीढ़ियों ने भी श्रद्धेय भाऊं के इन्ही सिद्धांतों, विचारशीलता और कुशलता को आगे जिन्दा रखा है। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से सजग रहते हुए , स्वस्थ जीवन के लिए दौड़ में भाग लेने के लिए कंपनी व्यवस्थापन प्रोत्साहित करती है।