धुलिया तहसील में तीन गाँवो को सड़कों के निर्माण कार्य का भूमि पूजन व शुभम रक्षाराज्य मंत्री भामरे की अध्यक्षता में पालक मंत्री दादा भूसे के हाथों रविवार की शाम को आयोजित किया गया है.इस स्वर्ण अवसर पर तहसील के नागरिकों को भूमि पूजन समारोह में उपस्थित रहने का आव्हान सांसद तथा रक्षा राज्यमंत्री डॉ सुभाष भामरे ने किया है।
धुलिया(अब्दुल वाहिद काकर ब्यूरो चीफ ): शिवसेना- भाजप युतीचा संयुक्त कार्यक्रम रक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर सुभाष भामरे के संकल्पना से धुलिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में जहाँ गाँव वहा पर विकास का मानस के तहत रविवार को जिले के पालक मंत्री दादा भूसे की प्रमुख उपस्थिति में तहसील क्षेत्र के तीन गाँवो को मुख्यधारा से जोड़ने हेतु तीन महत्वपूर्ण सड़क मार्गो के कार्यों का शुभारंभ रविवार को रक्षा राज्यमंत्री तथा सांसद डॉ भामरे ने भव्य उद्घाटन शुभारंभ समारोहआयोजित किया है।
प्रदेश कीभारतीय जनता पक्ष व शिवसेना युती सरकार की महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री ग्राम सडक योजना अंतर्गत धुलिया तहसील के तीन प्रमुख सड़कों के निर्माण कार्य शुभारंभ रविवार को जिले के पालक मंत्री मंत्री दादा भुसे के हाथों रक्षा राज्यमंत्री डॉक्टर सुभाष भामरे कि अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिससे धुलिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के शिवसेना भाजप युती के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम होने के कारण युति के कार्यकर्ताओं में चैतन्य निर्माण हो गया है।
धुलिया तहसील में फागना से बोधगाव इस मार्ग का शुभारंभ रविवार शाम 4 बजे बोधगाव में फागणे-सावळी तांडा इस सड़क मार्ग के कार्य का शुभारंभ शाम पाच बजे चिंचखेडा गाव में तथा उडाणे में खेडे से सोनेवाडी इस मार्ग को जोड़ने वाली सड़क मार्ग के कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम होंगा इन तीनो ग्रामों के भूमि पूजन तथा सड़कों के कार्यों के शुभारंभ के अवसर पर तहसील तथा जिले के शिवसेना और भाजप के प्रमुख पदाधिकारी बबन चौधरी, प्रा. शरद पाटील, प्रा अरविंद जाधव, मनोहर भदाणे, बापुखहेब खालच्या, हिलाल माली, मनीषा जोशी, कैलास पाटील, राम भदाणे, भाऊसाहेब देसले, नितीन पाटील, व भाजपा व शिवसेना कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहंगे तहसील क्षेत्र के नागरिकों से इस भूमि पूजन तथा शुभारंभ के इतिहासिक क्षणों में उपस्थित होने का आव्हान किया है
टॉवर के बगीचे का निखरेगा स्वरूप तीन करोड़ 98 हजार से रविवार को राज्य मंत्री डॉक्टर सुभाष भामरे तथा पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल के हाथों शाम साढ़े चार बजे आयोजित किया गया है
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अनूप अग्रवाल तथा रक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर भामरे की कागजी पूर्ति और प्रयासों के चलते पर्यटन मंत्री श्री जयकुमार रावल ने ऐतिहासिक टावर गार्डन के रंग रूप निखारने के लिए एक करोड़ 98 हजार रुपये का अनुदान राशि मंजूर किया है।
रविवार की शाम साढे चार बजे टावर गार्डन के नवीनीकरण शुभारंभ कार्य में उपस्थित होने का महान बीजेपी के कार्यकर्ता नगरसेवक ,प्रमुख कार्यकर्ताओं से उपस्थित रहने का आवाहन ज़िला अध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने किया है।