धुलिया (विजय डोंगरे जिला संवाददाता). धुलिया शहर में आयकर विभाग ने शहर के अनेक प्रतिष्ठित डॉक्टर्स और बड़े अस्पतालों पर छापे मारे. आयकर विभाग की इस छापे मारी से पूरे शहर के डॉक्टर्स और अस्पतालों में हड़कंप मच गया है.
जानकारी के अनुसार नाशिक-मुंबई के आयकर विभाग ने संयुक्त रूप से बड़े ही सुनियोजित और गुप्त तरीके से मालेगांव रोड स्थित डॉ. निखील शाह, साक्री रोड के डॉ. कृष्ण मोहन सैदाणे के निवास और अस्पतालों पर छापे मारे. यहां उन्होंने अनेक महत्वपूर्ण दस्तावेजों की गहराई से जांच की. आयकर विभाग को खबर मिली थी कि इन अस्तपालों में शासकीय योजनाओं में बड़ा घोटाया किया गया है.
धुलिया आयकर विभाग से संपर्क करने पर स्थानीय अधिकारियों ने इस बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. वस्तुत: स्थानीय अधिकारियों को इस बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं है. शाम तक छापे के बारे में विस्तृत जानकारी मिलने की संभावना है.
ज्ञात हो कि साल भर पूर्व ऐसी ही कार्रवाई स्थानीय मंत्री और विघायक पर की गई थी. लेकिन आज तक इन जनप्रतिनिधियों पर क्या कार्रवाई की गई, इस बात का खुलासा नहीं हो सका है.