नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क). माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंउर बिल गेट्स ने कोविड-१९ वैक्सीन को लेकर भारत की तरफदारी की है. उन्होंने कहा कि भारत की फार्मास्यूटिक इंडस्ट्री में सिर्फ अपने देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए कोविड- 19 की वैक्सीन बनाने की क्षमता है. भारत में वैक्सीन को लेकर कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं और भारत की फार्मा इंडस्ट्री कोरोना वैक्सीन को बनाने की दिशा महत्वूर्ण काम कर रहीं हैं.
– सबसे ज्यादा वैक्सीन का निर्माण करता है भारत
कोविड-१९ इंडियाज वॉर अगेंस्ट द वायरस डॉक्यूमेंट्री में बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के ट्रस्टी बिल गेट्स ने कहा कि भारत को बडे क्षेत्रफल और घनी आबादी के कारण आज बहुत बडी हेल्थ क्राइसिस से जूझना पड रहा है. भारत के फार्मा इंडस्ट्री की क्षमता पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारत के पास कई दवा और वैक्सीन कंपनियां हैं, जो पूरी दुनिया में दवाओं को सप्लाई करतीं हैं. सबसे ज्यादा वैक्सीन का निर्माण भारत में ही होता है.