नई दिल्ली ( विशाल चड्ढा ) – विश्व के दो प्रतिशत वैज्ञानिक डाक्टरों की जारी हुई लिस्ट में भारत के खुखरायण डॉ. कुलजीत सिंह आनंद का समावेश किया गया है. कैलिफोर्निया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी Stanford University द्वारा एल्सेवियर डेटा रिपॉजिटरी Elsevier के सहयोग से यह सूची तैयार की जाती है, जिसमें विश्व भर के डॉ प्रतिशत डॉक्टरों, शोधकर्ताओं व वैज्ञानिकों का कड़े नियमों की कसौटी पर परखने के बाद चयन किया जाता है.
राम मनोहर लोहिया अस्पताल के आधिकारिक एक्स हैंडल पर विगत 31 जनवरी को ट्विट करके विश्व के दो प्रतिशत वैज्ञानिक डाक्टरों में आर एम् एल अस्पताल के पांच डॉक्टर चयनित होने की जानकारी दी गई.
ABVIMS & Dr. RMLH is proud to state that five faculty members of our institute namely:-
1. Dr. Kabir Sardana (Dermatology)
2. Dr. Vijay Kumar Jain (Orthopaedics)
3. Dr. Poras Chaudhary (Surgery)
4. Dr. Kuljeet Singh Anand (Neurology)
5. Dr. Rohan Magoon (Cardiac Anesthesia)— @RML Hospital, New Delhi (@RMLHDelhi) January 31, 2025
आर एम एल के वरिष्ठ डॉ पुलिन गुप्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी Stanford University कड़े नियमों की कसौटी पर परखने के बाद दुनिया भर से दो प्रतिशत डॉक्टरों, शोधकर्ताओं व वैज्ञानिकों की सूची तैयार करती है. इस सूची में आरएमएल के डॉक्टर कई वर्षों से शामिल होते आ रहे हैं. लेकिन इस वर्ष की सूची में पहली बार राम मनोहर लोहिया अस्पताल के पांच डॉक्टर एक साथ अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. इनमें खुखरायण डॉ कुलजीत सिंह आनंद (न्यूरोलॉजी विभाग) के अलावा डॉ कबीर सरदाना (त्वचा रोग विभाग), डॉ विजय कुमार जैन (अस्थि रोग विभाग), डॉ पोरस चौधरी (सर्जरी विभाग), और डॉ रोहन मागून (कार्डियक एनेस्थीसिया विभाग) प्रमुख रूप से शामिल हैं.
वहीं, चिकित्सा निदेशक प्रो.अजय शुक्ला ने कहा, यह मान्यता वैश्विक अनुसंधान में आर एम एल के बढ़ते प्रभाव और वैज्ञानिक उत्कृष्टता को उजागर करती है. उन्होंने, इस उपलब्धि के लिए शोधकर्ताओं को बधाई दी. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की यह सूची, एल्सेवियर डेटा रिपॉजिटरी के सहयोग से तैयार की जाती है. इसमें उद्धरण, एच-इंडेक्स, राष्ट्रीय -अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशनों की संख्या और सह-लेखकों जैसे कई कारकों पर आधारित डेटा शामिल होता है. यानि जिस वैज्ञानिक के स्वास्थ्य चिकित्सा संबंधी शोध को दुनिया के अन्य डॉक्टर और संस्थान अपने नवीन शोध के साथ उद्धृत करते हैं, उन उद्धरणों की अधिकतम संख्या के आधार पर शीर्ष वैज्ञानिकों का चयन किया जाता है.
कौन है डॉ. कुलजीत सिंह आनंद
कुलजीत सिंह आनंद का जन्म 15 जुलाई 1958 को दिल्ली में हुआ. वह खुखरायण संगत सिंह आनंद और बलविंदर कौर आनंद के पुत्र हैं. उनका विवाह श्रीमती सुरिनर कौर आनद से, 17 नवंबर 1989 को हुआ. डॉ. कुलजीत और सुरिनर कौर आनंद की एक बेटी रेयमोन कौर आनंद और एक बेटा गैरी आनंद है.
डॉ. कुलजीत सिंह आनंद ने मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज, दिल्ली, से वर्ष 1980 में बैचलर ऑफ मेडिसिन, बैंगलोर मेडिकल कॉलेज से वर्ष 1986 में बैचलर ऑफ सर्जरी, डॉक्टर ऑफ मेडिसिन, नेशनल इंस्टीट्यूट माइक्रोबायोलॉजी और बॉटनी और न्यूरोसाइंस, बैंगलोर से वर्ष 1989 में न्यूरोलॉजी में DM की उपाधि हासिल की.
खुखरायण डॉ. कुलजीत सिंह आनंद वर्ष 1983-1986 तक बैंगलोर मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन में रेजिडेंट, वर्ष 1986-1989 तक नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंस बैंगलोर में सीनियर रेजिडेंट, वर्ष 1990-1993 तक जवाहरलाल इंस्टीट्यूट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पांडिचेरी, में न्यूरोलॉजी में सहायक प्रोफेसर, वर्ष 1993-1995 तक न्यूरोलॉजी में एसोसिएट प्रोफेसर वर्ष 1995 – 1998 तक इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन बिहेवियर एंड एलाइड साइंसेज, दिल्ली, में न्यूरोलॉजी विभाग के प्रमुख रहे हैं. वर्ष 1998 से विद्यमान तक डॉ. आनंद पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (PGIMER) डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल (RMLH) नई दिल्ली में कार्यरत हैं, जहाँ वह वर्तमान में न्यूरोलॉजी के प्रोफेसर और प्रमुख हैं.
वह भारतीय कॉलेज ऑफ फिजिशियन के फेलो, राष्ट्रीय अकादमी मेडिकल साइंसेज के सदस्य, भारतीय चिकित्सा संघ (जीवन), भारतीय मिर्गी संघ (जीवन), भारतीय अकादमी न्यूरोलॉजी (जीवन), एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन इंडिया (आजीवन) के सदस्य हैं.
डॉ. आनंद ने अपने सुपर-स्पेशलाइजेशन की पढ़ाई प्रतिष्ठित राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान संस्थान (NIMHANS) भारत से की. उन्होंने अमेरिका के प्रेस्बिटेरियन मेडिकल सेंटर और बेयलर मेडिकल कॉलेज ऑफ मेडिसिन में मूवमेंट डिसऑर्डर में फेलोशिप की है. डॉ. आनंद ने भारत के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों (JIPMER और IHBAS) में कंसल्टेंट न्यूरोलॉजिस्ट के रूप में कार्य किया है.
डॉ. आनंद मूवमेंट डिसऑर्डर, संज्ञानात्मक न्यूरोलॉजी, सिरदर्द और योग सहित न्यूरो-रिहैबिलिटेशन में गहरी मेडिकल रुचि रखते हैं. उन्होंने बोटुलिनम टॉक्सिन के उपयोग में सहयोगियों को प्रशिक्षित किया है. खुखरायण डॉ. कुलजीत सिंह आनंद को संगीत, पढ़ाई, खेलने का शौक है.
यह भी पढ़ें – माता जी बम न छिपातीं तो परिवार होता सलाखों के पीछे !
खुखरायण डॉ. कुलजीत सिंह आनंद को शोध के प्रति गहरी रुचि है. जो विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय न्यूरोलॉजिकल सम्मेलनों में 100 से अधिक पेपर प्रस्तुतियों और 100 से अधिक उत्कृष्ट सहकर्मी-समीक्षित प्रकाशनों के माध्यम से प्रकट होती है. उन्होंने कई पुस्तक और पुस्तकों का सह-लेखन भी किया है.
प्रोफेसर कुलजीत सिंह आनंद एशियन जर्नल ऑफ कॉग्निटिव न्यूरोलॉजी (AJCN) के संपादक-इन-चीफ हैं, जो एक अंतर्राष्ट्रीय द्विवार्षिक प्रकाशित और सहकर्मी-समीक्षित जर्नल है. वे विभिन्न जर्नलों के संपादकीय बोर्ड पर रेफरी के रूप में कार्य करते हैं और कई समाजों के सक्रिय कार्यकारी परिषद के सदस्य हैं.
इनके अलावा उनकी DHA, इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट स्टडीज, दिल्ली, वर्ष 1999 में . स्वास्थ्य प्रशासन में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, फैकल्टी मैनेजमेंट स्टडीज, नई दिल्ली, वर्ष 2007 में उपलब्धि रही है
डॉ. कुलजीत सिंह आनंद MB, BS, DM (न्यूरोलॉजी), FIAN, FRCP (लंदन), MNAMS, FAMS, FICP, FIMSA, FIAMS, MBA (HCA). मूवमेंट डिसऑर्डर और न्यूरो रिहैबिलिटेशन में फेलोशिप, गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, कश्मीरी गेट, दिल्ली में विजिटिंग न्यूरोलॉजिस्ट, W.U.S. हेल्थ सेंटर, दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली में अटेंडिंग न्यूरोलॉजिस्ट, गुरु हरकृष्ण अस्पताल, गुरुद्वारा बंगला साहिब, नई दिल्ली में, सहायक फैकल्टी, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (LHMC), नई दिल्ली में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.