पटना (तेज समाचार डेस्क). इंडिगो एयरलाइंस के पटना एयरपोर्ट स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने का दावा पटना पुलिस ने किया है. जानकारी के मुताबिक, रूपेश की हत्या रोडरेज को लेकर हुई थी. आरोपी ने पूछताछ में यह भी बताया कि, हत्या के समय उसे नहीं पता था कि, रूपेश सिंह कौन था? हत्या के बाद अखबरों और न्यूज चैनल्स के माध्यम से उसे पता चला कि रूपेश सिंह इंडिगो का एयर हेड था.
– रूपेश की कार से टकराई थी आरोपी की बाइक, हुआ था विवाद
बहरहाल, 20 दिन की जांच के बाद पुलिस ने हत्यारोपी को दबोचा तो सारा सच सामने आया. उसने बताया कि नंवबर में छठ के आसपास राजवंशी नगर से पहले रूपेश की कार की टक्कर उसके बाइक से हुई थी. उस वक्त दोनों में बहस हुई थी और मारपीट की नौबत आ गई थी. तभी से आरोपी ने रूपेश की कार का पीछा करना शुरू कर दिया था. वह इस अपमान का बदला लेना चाहता था.
– पटना से ही गिरफ्तार हुआ ऋतुराज
पुलिस के मुताबिक आरोपी ऋतुराज को इस वारदात से पहले ये मालूम नहीं था कि रूपेश कौन है. हत्याकांड के अगले दिन अखबारों के माध्यम से उसे पता चला कि रूपेश पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो का स्टेशन हेड था. पुलिस ने उसे पटना के आरके नगर से दबोचा हैं. उसके तीन साथियों की तलाश जारी है. ऋतुराज के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जानकारी जुटायी जा रही है.
– बाइक चोर है ऋतुराज
यह भी जानकारी सामने आ रही है कि ऋतुराज आदतन बाइक चोर है. उसके मुहल्ले के लोगों ने बताया कि वह हर 15 से 20 दिन के बाद अपना बाइक बदल लेता था. रूपेश हत्याकांड को भी उसने चोरी की ही बाइक से अंजाम दिया था. बता दें कि रूपेश की हत्या 12 जनवरी की शाम उनके अपार्टमेंट के बाहर हुई थी.