इंदौर:बस में लगी आग सभी यात्री सुरक्षित
इंदौर(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):इंदौर से जा रही एक यात्री बस के टायर में लगी आग ने देखते ही देखते पूरी बस को चपेट में ले लिया। एक भाजपा विधायक और उनके साथियों सजगता से 20 यात्रियों की जान बच गई।मिली जानकारी के अनुसार इंदौर से मलाजखंड जाने वाली पवन ट्रैवल्स की बस एमपी 50 पी 1611 में गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात टायर में आग लग गई। टायर में आग सोहागपुर के मुख्य बाजार चौक पर रात करीब 2 बजे लगी थी।
जब बस में आग लगी तब वही भाजपा के लोग मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा के लिए पोस्टर बेनर लगा रहे थे। भाजपाइयों ने बस के टायर में आग देखी तो दौड़कर बस को रुकवाया।मौके पर मौजूद विधायक विजयपाल सिंह, भाजपा नेता मनोज खंडेलवाल सहित भाजपाइयों ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला। साथ कुछ लोगों ने टायर में लगी आग को बुझाने का भी प्रयास किया लेकिन देखते ही देखते आग बस के अंदर पहुंच गई और पूरी बस जल गई।
जानकारी मिलते हो मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड लेकिन तब तक यात्रियों के समान सहित बस पूरी तरह जल चुकी थी। बस में करीब 20 से अधिक यात्री सवार थे जो इंदौर से छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट जा रहे थे।