इंदौर : वाहन चोरी की झूठी रिपोर्ट लिखाकर, बीमा कम्पनी से हासिल किया क्लेम
एक्टिवा दोस्त को बेच, थाने में लिखा दी चोरी की झूठी रिपोर्ट
इंदौर (तेज समाचार डेस्क): इंदौर में वाहन चोरी की झूठी रिपोर्ट लिखाकर, बीमा कम्पनी से क्लेम हासिल करने वाली गैंग के 03 सदस्य क्राईम ब्राँच की गिरफ्त मे आई है।
गाडी का रंग बदलकर, दूसरे वाहन की नम्बर प्लेट लगाकर किया गुमराह
क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि शंकर वर्मा निवासी जनता क्वार्टर, इंदौर नामक व्यक्ति ने अपने दोस्त को रंग बदलकर एक्टिवा वाहन बेच दिया तथा वाहन चोरी की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराकर, बीमा कम्पनी से क्लेम हासिल कर लिया। सूचना की तस्दीक करने पर ज्ञात हुआ कि शंकर वर्मा के पास एक नीले रंग की एक्टिवा MP 09 UD 1651 गाड़ी थी, जिसका रंग बदलकर उसने सफेद कर दिया था तथा गाड़ी अपने साथी दोस्त आशीष यादव पिता भैय्यादीन उम्र 32 साल निवासी कारस देव नगर, इंदौर को बेच दी थी।
बीमा कम्पनी से चोरी का क्लैम हासिल
उक्त कृत्य के बाद दोनों ने मिलीभगत कर, गाड़ी चोरी की रिपोर्ट थाना परदेशीपुरा में दर्ज करा दी थी। वाहन चोरी होने से बीमा कम्पनी को अनुदान हेतु अपील की गई और आरोपियों ने कम्पनी से बीमाधन भी प्राप्त कर लिया। आरोपी आशीष यादव ने एक्टिवा को सफेद होने के बाद, तथा दोस्त के अन्य वाहन के नम्बर को कॉपी कर फ़र्ज़ी नम्बर प्लेट लगाकर यही वाहन सस्ती कीमत मात्र 12 हज़ार रुपये में गोविंद पिता भगवत बाघले उम्र 24 साल निवासी सुभाष नगर को बेच दी थी तथा वाहन के दस्तावेज कुछ दिन बाद प्रदाय करने का आश्वासन दिया था।
तीनो आरोपियों को क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा पकड़कर थाना परदेशीपुरा के सुपुर्द किया गया है एवं वाहन को बरामद कर लिया गया है। इन्हें पकड़ने में डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा व एसपी सूरज वर्मा के निर्देशन में एएसपी क्राइम राजेश दंडोतिया व टीम का योगदान रहा।

