इंदौर (तेज समाचार प्रतिनिधि ): मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर भूमाफिया के खिलाफ शुरु किए गए अभियान में शनिवार को इंदौर में बड़ी कार्रवाई शुरू हुई। इसके तहत नगर निगम द्वारा भूमाफिया बॉबी छाबड़ा का घूंघट मैरिज गार्डन तोड़ना शुरू किया गया।
आज सुबह नगर निगम की रिमूवल टीम पुराने आरटीओ ऑफिस केशरबाग रोड़ स्थित घुंघट गार्डन पहुंचा । यहां पर दो पोकलेन और दो जेसीबी की मदद से निगम ने कार्रवाई शुरू की।
इस दौरान भारी पुलिस बल भी लगाया गया था। आज कुल 4 स्थानों पर नगर निगम द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा बाबी के रिदम मैरिज गार्डन पर भी कार्रवाई की जाना है।