इंदौर: पति पत्नी और ‘वो’- टाकीज के बाहर युवती की सरेआम धुनाई
इंदौर (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ): रविवार को सोशयल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जो इन्दौर के खजराना थाना क्षेत्र की वेलोसिटी टॉकीज के बाहर का बताया जा रहा है। इसमे 2 युवतियां एक युवती के साथ मारपीट करते और एक युवक द्वारा उसे बचाते हुए दिख रहा है। चर्चा है कि मामला पति पत्नी और ‘वो’ का है।
कहा जा रहा है कि युवक अपनी महिला मित्र के साथ फ़िल्म देखने आया था जिसकी भनक पत्नी को लग गई तो वह अपनी बहन को लेकर टाकीज के बाहर ही पहुँच गई। इसके बाद यह घटनाक्रम हुआ जिसकी वीडियो वहां मौजूद लोगों ने वायरल कर दी। बाद में पुलिस भी मौके पर आ गई थी और दोनों पक्षो को साथ ले गई।