इंदौर जबलपुर ट्रेन में डीआईजी पर छेड़खानी का आरोप, केस दर्ज
जबलपुर (तेज समाचार डेस्क): इंदौर जबलपुर ट्रेन में यात्रा के दौरान एक महिला ने एसी कोच में यात्रा कर रहे डीआईजी पर छेड़खानी का आरोप लगाया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
घटनाक्रम के अनुसार गत रविवार को पीड़ित महिला अपनी बेटी के साथ इंदौर से जबलपुर आने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस के एसी-2 कोच में यात्रा कर रही थी।आरोप है कि उसी कोच में यात्रा कर रहे डीआईजी ने नरसिंहपुर स्टेशन निकलने के बाद महिला से छेड़छाड़ की। जबलपुर स्टेशन पहुँचकर ट्रेन से उतरकर महिला सीधे जीआरपी थाने गईं और मामला दर्ज कराया। जीआरपी ने धारा 354 के तहत जीरो पर प्रकरण दर्ज कर केस डायरी गाडरवारा भेजने का निर्णय लिया।
जीआरपी टीआई सुनील नेमा के अनुसार महिला की शिकायत पर डीआईजी विजय खातरकर के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है। पीड़ित महिला के पति रेलवे में अफसर बताए जाते हैं।