इंदौर(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ): इंदौर में हुई लूट के आरोपी कुछ ही घण्टों में पुलिस द्वारा वाहन पर लिखे ‘लव यू माँ’ से पकड़े गए। तीन को गिरफ्तार किया गया।
संजय मौलिक निवासी 175 पटेल नगर खजराना द्वारा रिपोर्ट की थी कि वह पीथमपुर ऑटोमोबाइल्स कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है तथा 17 जुलाई 2019 की रात्रि करीब 1:00 बजे पीथमपुर से अपने घर आने के लिए बस से रेडिसन चौराहा उतरकर पैदल अपने घर जा रहा था।तभी सर्विस रोड खजराना पर दो लड़के बिना नंबर की टू व्हीलर गाड़ी से आये तथा रास्ता पूछने के बहाने उतरकर पिस्टल दिखाकर चमका कर उससे उसका फोन व पर्स मांगा नही देने पर उससे छीनकर भाग गए।
उक्त पर से दो अज्ञात लड़कों के विरुद्ध धारा 392 भादवी का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।एएसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि चर्चा से फरियादी द्वारा बताया गया था कि बिना नंबर के वाहन के अगले मास्क पर ‘लव यू माँ’ लिखा हुआ था।
उक्त तथ्य के आधार पर अज्ञात बदमाशों की खोजबीन शुरू की गई।
यह भी पड़े :इंदौर: आमने सामने टकराई दो गाड़ियां, दो टीचर की मौत
मुखबिर सूचना के आधार परअनिल उर्फ मच्छी पिता रामलाल रायकवार उम्र 22 साल निवासी बर्फानी धाम विजय नगर इंदौर, जो कि रामकृष्णबाग में मच्छी बेचने का काम करता है का उक्त वाहन होना जानकारी प्राप्त हुई। अनिल उर्फ मच्छी से पूछताछ पर बताया कि उसके टू व्हीलर वाहन शाइन को उसका छोटा भाई चिंटू पिता रामलाल रायकवार उम्र 19 साल निवासी चमार मोहल्ला खजराना इंदौर ले गया था।
उक्त पर से चिंटू से पूछताछ के आधार पर उसके साथी जितेंद्र पिता भानु जाटव उम्र 22 साल निवासी चमार मोहल्ला खजराना इंदौर को गिरफ्त में लिया।
इन्होंने जुर्म स्वीकार कर लिया। इनके कब्जे से फरियादी से लूटा गया मोबाइल,पर्स व बिना नंबर का टू व्हीलर वाहन साइन जब्त किया।उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी खजराना प्रीतम सिंह ठाकुर, उप-निरीक्षक रामकुमार रघुवंशी आरक्षक धर्मेंद्र कुशवाह, आरक्षक संजू सिंह, आरक्षक रामगोपाल, आरक्षक कपिल व आरक्षक पंकज जाधव की भूमिका रही।