इंदौर : पर्यटन स्थल पातालपानी में मधु मख्खियों ने किया पर्यटकों पर हमला
इंदौर (तेजसमचार प्रतिनिधि): रविवार को इंदौर जिले के पर्यटन स्थल पातालपानी में मधु मख्खियों द्वारा किये गए हमले से पर्यटकों में भगदड़ मच गई। घटना सज सुबह करीब 10 बजे इंदौर जिले की महू तहसील के पातालपानी की है। मधुमक्खियों के हमले से भगदड़ की स्थिति बन गई।
इनसे बचने के लिए पर्यटकों ने इधर उधर छुपकर खुद को बचाया। जो यात्री हेरीटेज ट्रेन में थे वे कोच के बंद दरवाजे व खिड़कियों से ही बाहर के हालात देखते रहे। कई यात्री इन मधु मख्खियों का शिकार भी हुए।