इंदौर ( तेजसमाचार ब्यूरो ) – स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत इंदौर नगर निगम अब शहर में सड़क पर लगने वाली सभी सब्जी मंडियों को हटाने जा रहा है. धमाकेदार बारिश से शहर की यातायात व्यवस्था बाधित हो गई है. नगर निगम की ओर से अभी जहां सब्जी मंडी लगती है, उसके आसपास ही खाली सरकारी जमीन ढूंढी जा रही है, ताकि वहां पर व्यवस्थित तरीके से सब्जी की दुकानें लगवाई जा सकें.
जानकारी मिली है कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सब्जी मंडी स्थान्तरण का काम होगा और दुकानें लगाने के लिए चबूतरे के साथ शेड बनाए जाएंगे. सब्जी मंडियों को व्यवस्थित करने की प्लानिंग पर निगम ने काम शुरू कर दिया है.
जमीन ढूंढने के काम पर निगम के 19 क्षेत्रों पर तैनात जोनल अफसरों (जेडओ) को लगा दिया गया है. सभी जेडओ अपने-अपने जोन अंतर्गत आने वाले वार्डों में सर्वे कर लंबी-चौड़ी खाली पड़ी सरकारी जमीन ढूंढ रहे हैं, ताकि सड़क पर लगने वाली सब्जी की दुकानों को यहां शिफ्ट किया जा सके. अभी शहर में जहां-जहां सब्जी की दुकानें और हाथठेले सड़क किनारे लगते है, वहां सुबह-शाम यातायात बदहाल हो जाता है. बारिस के बाद तो स्थिति और भी बद्दतर हो गई है.
वाहन चालकों के रोजाना विवाद सामने आ रहे हैं. आधी सड़क पर सब्जी की दुकानें लग जाती हैं और उनके वाहन लेकर खरीदार खड़े हो जाते हैं. ऐसे में अन्य वाहन चालकों को निकलने के लिए जगह नहीं मिलती. ट्रैफिक जाम हो जाता है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत सड़क से सब्जी दुकानें शिफ्ट होने से जहां यातायात व्यवस्था सुधरेगी, वहीं दुकान लगने से संकरी हुई सड़क फिर से चौड़ी होगी और वाहन चालकों को भी राहत मिलेगी.
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा के अनुसार सब्जी मंदी स्थान्तरण के लिए अन्नपूर्णा मंदिर के पास, विश्रांति चौराहा से राजकुमार मिल रोड, नंदलालपुरा मेन रोड, राजेंद्र नगर, माणिकबाग ब्रिज के नीचे, चंदन नगर, आजाद नगर और फूटी कोठी चौराहा से चंदन नगर रोड,मालवा मिल चौराहा से परदेशीपुरा थाना रोड, पाटनीपुरा चौराहा से भमोरी पुल तक, कुशवाह नगर मेन रोड, इतवारिया बाजार, क्लॉथ मार्केट रोड, कालानी नगर, जिंसी, पीपल्याहाना, नौलखा, मालवीय नगर, सिंधी कॉलोनी, आदि जगहों के लिए कार्य किया जाना निर्धारित है.