दूसरी आरोपी रिचा चतुर्वेदी पति मनीष चतुर्वेदी उम्र 38 साल निवासी 15 अशोक वाटीका राऊ जिला इन्दौर चैन नेटवर्किंग का काम करती है जो मृतका की ननद है और ओमप्रकाश पटेरिया पिता स्व. सीताराम पटेरिया उम्र 73 साल है जो मृतका का श्वसुर है। वह एक्सजूकिटिव इंजीनीयर के पद से जल संसाधन विभाग से रिटायर हुआ है।