शिरपुर: इंदौर से पूना जा रही बस में लगी आग
शिरपुर(तेज़ समाचार प्रतिनिधि): बीती रात इंदौर से पूना जा रही एक निजी ट्रेवल्स की बस में सेंधवा के पास बड़ी बिजासन घाट में आग लग जाने से बस पूरी तरह जल गयी . यात्रियों का समान जल गया मगर कोइ जनहानि नहीं हुई .
तेज़ समाचार को मिली जानकारी के अनुसार देर रात 1:30 बजे इंदौर से पूना जा रही हंस ट्रेवल्स की बस(यूपी 78 एफएन 6568) में आग लग गई। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को सड़क किनारे में रोका और सभी यात्रियों को बाहर निकाला। देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई, इसमें कुछ यात्रियों का सामान भी जल गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, घटना से यात्री बुरी तहर घबरा गए थे। बताया जा रहा है कि बस में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी।…