इधर, प्रदेश और इंदौर में जारी बारिश के दौर के सब्जियों के दामो में बेहताशा वृद्धि देखने को मिली है। इंदौर में खेरची विक्रेताओं ने तो मंडी हड़ताल के नाम पर मनमाने दाम वसूलने शुरू कर दिए है। एक आंकलन के मुताबिक हरी सब्जियों के दामो में 40 से 60 प्रतिशत, फलों के दामो में 40 प्रतिशत तो सुखी सब्जियों के दामो में एक ही दिन में 30 प्रतिशत तक उछाल आया है, जिसके चलते आम ग्राहकों की परेशानी बढ़ गई है।