इंदौर : आज से शुरू होगी दुकानों के बाहर फुटपाथ पर रखे हुए सामान को हटाने की मुहीम
इंदौर (तेज समाचार प्रतिनिधि): इंदौर में दुकानों के बाहर फुटपाथ पर रखे हुए सामान को हटाने की बुधवार से मुहीम शुरू होगी। इसे लेकर निगमायुक्त ने बैठक में निर्देश जारी किए। निगम आयुक्त आशीषसिंह द्वारा आज निगम मुख्यालय पर दुकानों के बाहर व फुटपाथ पर सामान रखकर अस्थाई अतिक्रमण करने एवं यातायात में बाधा उत्पन्न करने वाले सामानों को तत्काल हटाये व जप्त करने के संबंध में समीक्षा बैठक ली गई।
बैठक में आयुक्त सिंह द्वारा अपर आयुक्त को निर्देश दिये व उनके झोन क्षेत्र के अन्तर्गत मुख्य मार्गो पर दुकानों के बाहर तथा फुटपाथ पर सामान रखकर तथा ठेले लगाकर यातायात अवरुद्ध करने एवं अस्थाई अतिक्रमण करने वालो के विरुद्ध कल से मुहिम चलाकर प्रभावी कार्यवाही करेंगे। सिंह द्वारा अपर आयुक्तों को निर्देशित किया गया कि, वह अपने अपने क्षेत्रों में जहा जहा पर सड़क व फुटपाथ पर दुकानदारेां द्वारा अस्थाई अतिक्रमण कर रखा है उन्हे स्वयं ही सामान हटा लेने के लिए सबसे पहले अनाउंसमेंट करेंगे तथा चेतावनी देंगे। उसके उपरान्त भी सामान नही हटाने पर अस्थाई अतिक्रमण हटाने व समान जप्ती की कार्यवाही निगम द्वारा सख्ती से की जाए।
आयुक्त सिंह के निर्देशानुसार कल से शहर के अलग अलग क्षेत्र में स्थित मुख्य मार्गो पर अपर आयुक्त के निर्देशन में अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरु करेंगे। अपर आयुक्त के साथ रिमूव्हल की टीम साथ होगी। बैठक में उपस्थित प्रभारी वर्कशाॅप मनीष पाण्डे को यह भी निर्देश दिये गये कि, अपर आयुक्त के निर्देशन में वाहन उठाने के लिए संसाधन भी उपलब्ध करायेंगे तथा यातायात प्रभारी पी.सी. जैन को निर्देशित किया गया कि, सभी मुख्य मार्गो पर लाईन डालेंगे उन लाईनों के अन्दर ही टू व्हीलर वाहन पार्किंंग किये जावेंगे। लाईन के बाहर पार्किंग करने पर वाहन को रिमूव्हल कर दण्ड राशि वसूली की कार्यवाही की जावें।
बैठक में अपर आयुक्त एस.के. चेतन्य, रजनीश कसेरा, संदीप सोनी, श्रृंगार श्रीवास्तव, उपायुक्त मार्केट, लोकेन्द्र सोलंकी, यातायात विभाग के प्रभारी पी.सी. जैन, रिमूव्हल टीम के प्रभारी एवं अन्य उपस्थित थें।