इंदौर: माता-पिता के पास सो रही बच्ची को उठाकर ले गया, दुष्कर्म के बाद जघन्य हत्या
इंदौर (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ): मप्र के इंदौर जिले के महू में शर्मनाक वारदात हो गई। अज्ञात बदमाश माता-पिता के पास सो रही चार साल की मासूम बच्ची को उठाकर ले गया और दुष्कर्म के बाद उसकी जघन्य हत्या कर दी।
मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर जिले के कंल रात महू रेलवे स्टेशन पर मजदूरी करने वाले दम्पति ब्रिज के नीचे चार साल की मासूम बच्ची के साथ सो रहे थे । आज सुबह देखा तो बच्ची गायब मिली। पुलिस को सूचना दी गई।
इस बीच महू के ही प्रशांत हास्पिटल के सामने एक खंडहर में एक मासूम की लाश मिलने की सूचना मिली। पुलिस वहां पहुंची और मजदूर दंपति को भी वहां बुलाया तो उन्होंने बच्ची को पहचान लिया।
पुलिस के अनुसार मासूम के शव पर कई जगह चोट के निशान है , जिससे आशंका है कि उसके साथ दरिंदगी कर निर्मम हत्या की गई है।
पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है। उल्लेखनीय है कि इंदौर शहर के राजबाड़ा व जेलरोड पर भी ऐसी सनसनीखेज वारदातें हो चुकी है ।