इंदौर: Instagram पर युवती की फोटो के साथ अश्लील पोस्ट करने वाला उज्जैन का युवक गिरफ्तार
इंदौर (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर इंदौर की युवती के फोटो के साथ अश्लील फोटो पोस्ट करने वाला उज्जैन का युवक सायबर सेल की गिरफ्त में आया है। वह फरियादिया की महिला मित्र का दोस्त है, उसने टाइम पास करने के लिये फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई थी। एसपी सायबर सेल जितेंद्र सिंह ने बताया कि तृप्ति (परिवर्तित नाम) निवासी भॅंवरकुआ, इन्दौर द्वारा शिकायत की गई कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फर्जी नाम से बनी इंस्टाग्राम आईडी पर फरियादिया के फोटो के साथ अश्लील फोटो पोस्ट कर, अश्लील चैट की जा रही है। अनुसंधान के दौरान आरोपी साहिल खान पिता अब्दुल रउफ खान, उम्र 19 साल, निवासी सारवान मस्जिद के पीछे कन्धार मोहल्ला, खोखे वाली गली, उज्जैन को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह वर्तमान में आॅटो गैरेज पर मैकेनिक का काम कर रहा है, टाइम पास करने के लिये आरोपी ने फर्जी नाम से एक इंस्टाग्राम आईडी बनाई थी, जिस पर आरोपी की महिला मित्र की एक मित्र की इंस्टाग्राम आईडी से उसके फोटो चुराकर आरोपी द्वारा बनाई गई उस फर्जी इंस्टाग्राम आईडी पर फरियादिया की फोटो के साथ अश्लील फोटो भी पोस्ट कर दिये थे तथा उसी फर्जी इंस्टाग्राम आईडी से फरियादिया के भाई से अश्लील चैट कर रहा था।
आरोपी के कब्जे से अपराध मे प्रयुक्त एक मोबाइल व सीम जप्त की गई। उक्त अनुसंधान में निरीक्षक अम्बरीश मिश्रा, प्र0आर0 रामप्रकाश बाजपेई, आर0 रमेश भिडे, राकेश बामनिया, गजेन्द्रसिंह राठौर, दिनेश सौराष्ठ की भूमिका रही।