इंदौर (तेज समाचार डेस्क). पारिवारिक विवाद के चलते 26 वर्षीय एक महिला ने करीब 300 फीट गहरी खाई में छलांग लगा दी. बड़ी बेटी के बताने के बाद परिजनों ने जंगल में खोजा तो वह खाई में मृत पड़ी थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक विवाद का लग रहा है.
– होली मनाने मायके आई थी गीता
पुलिस के अनुसार मृतका 26 वर्षीय गीता पति बबलू निवासी नयागांव सिमरोल है. पति बबलू ने बताया कि वह होली का त्योहार मनाने ससुराल नयागांव सिमरोल से मायके पैडमी खुड़ैल आई थी. यहां रात में जागरण का कार्यक्रम था. कार्यक्रम में रातभर जागने की वजह से हम सुबह काम निपटाने के बाद सो गए. जब उठे और गीता के बारे में पूछा तो बेटी तुलसी ने बताया कि मां करीब दो घंटे पहले जंगल की ओर गई थी.
– घर से 2 किलोमीटर दूर खाई में मिली लाश
बेटी के बताने के बाद हम तत्काल उसे खोजने जंगल में निकल गए. काफी देर तलाशने के बाद गीता घर से करीब दो किलोमीटर दूर 300 फीट गहरी खाई में मृत मिली. पति के अनुसार उनके यह कदम क्यों उठाया इस बारे में उसे कुछ नहीं पता. पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.