इंदौर : क्राईम ब्रांच ने पकड़ा अवैध हथियार बनाने का कारखाना, 5 आरोपी गिरफ्तार, 21 पिस्टल व 6 कट्टे बरामद
इंदौर (तेज समाचार डेस्क): इंदौर की क्राइम ब्रांच को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। उसने अवैध रूप से बनाए जा रहे हथियारों का कारखाना पकड़ा है। मुख्य सरगना सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके पास से 21 अवैध पिस्टल व 6 कट्टे बरामद किये गए हैं। इसके अलावा भारी संख्या में निर्माणाधीन हथियार सहित फायर आर्म्स बनाने के औजार तथा कच्चे माल की सामग्री भी बरामद की है।
एएसपी क्राइम अमरेंद्र सिंह ने बताया कि छानबीन में यह जानकारी सामने आई कि जिला बड़वानी के उमठी गांव थाना बरला का सिकलीगर, चरण सिंह, छतरपुर से अवैध हथियारों की डिलीवरी लेने आये हुये तस्कर को अवैध हथियार सप्लाय करने के लिय इंदौर आ रहा है। इस पर इंदौर रेलवे स्टेशन के पास से घेराबंदी कर चरण सिंह सिकलीगर उम्र 26 वर्ष एवं राजकुमार उर्फ राजू पिता सोहनलाल राजपूत उम्र 49 साल निवासी शुक्लाना मोहल्ला छतरपुर को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर इनके पास से 9 अवैध हथियार बरामद एवं राजकुमार उर्फ राजू राजपूत के कब्जे से 13 अवैध हथियार व जिंदा कारतूस बरामद हुए।
एएसपी ने बताया कि आरोपी राजकुमार छतरपुर जिले का रहने वाला है तथा बर्तन बनाने की फेक्ट्री में काम करता है। वह सिकलीगरों से अवैध हथियार खरीदकर छतरपुर, ग्वालियर, दतिया व उसके आसपास के क्षेत्रों के आपराधिक तत्वों को मोटी कीमत पर बेचने का काम करते आ रहा है। आरोपी राजकुमार पूर्व में भी अवैध हथियार बेचने के आरोप में थाना डबरा जिला ग्वालियर में कई बार पकड़ा जाकर जेल में निरूद्ध किया जा चुका है।
आरोपी चरण सिंह सिकलीगर अपने पैतृक गांव उमठी थाना बरला जिला बड़वानी में ही अवैध हथियार बनाने का काम करता है एवं उपरोक्त आपराधिक कृत्य में लिप्त होने के चलते वह कई बार पुलिस कार्यवाही में गिरफ्तार किया जाकर जेल में निरूद्ध किया जा चुका है।
सिकलीगर चरण सिंह सेे पूछताछ में अवैध हथियार बनाने के कारखाने के संबंध में जानकारी मिली तो क्राईम ब्रांच व थाना सेन्ट्रल कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने उमठी थाना बरला जिला बड़वानी में सिकलीगर के बताये स्थान पर दबिश देकर अवैध हथियार बनाने के औजार, हथियार बनाने में प्रयोग होने वाले कच्चे माल, सहित अधबने हथियार भी बरामद किये एवं अवैध हथियार बनाने के उक्त अड्डे को नष्ट किया।
मौके से पिस्टल बनाने की बैरल (नाल), 06 नग रैती, लोहा या धातु काटने की आरी, संसी, पिस्टल बनाने का फर्मा, मैगजीन का फर्मा, स्प्रिंग, लोंहे की ठोकपीट करने के लिये प्रयुक्त होने वाली निहाई, लोहा गर्म करने के लिये भट्टी में प्रयोग होने वाला चरखी चाला पंखा आदि उपकरण बरामद किये गये हैं।
आरोपी चरण सिंह ने पूछताछ में बताया कि उसका जीतसिंह नामक अन्य साथी भी इंदौर में हथियार डिलीवर करने आया है। इस पर जीतसिंह सिकलीगर निवासी ग्राम उमठी जिला बड़वानी को पकड़ा जिसके पास से 2 अवैध हथियार बरामद हुए।
आरोपी जीतसिंह ने पूछताछ में इंदौर के जिन दो लोगों को अवैध हथियार बेचना स्वीकार किया उनके विरूद्ध थाना कनाड़िया एवं क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम संयुक्त कार्यवाही में पतारसी कर आरोपी नितिन हंसारी पिता राजू हंसारी निवासी 232 सुखलिया कबीटखेड़ी इंदौर एवं शादाब पठान पिता सादिक पठान निवासी सी ब्लॉक 8 भूरी टेकरी आईडिया मल्टी कनाडिया इंदौर को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से दो अवैध पिस्टल बरामद हुईं।
उस तरह कुल 05 बदमाशों को पकड़कर उनके कब्जे से 27 अवैध हथियार, फैक्ट्री के अन्य सामान सहित जिंदा कारतूस बरामद करने में सफलता अर्जित की है।