रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मौजूदा चैम्पियन सनराइजर्स हैदरबाद के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मंगलवार को खेला जाने वाला मुकाबले में बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी गई और मैच रद्द हो गया. दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला. बैंगलोर में शाम से ही हो रही मूसलाधार बारिश ने टॉस तक नहीं होने दिया. बारिश कुछ मौकों पर कम भी हुई लेकिन उसने एक बार भी मैदानकर्मियों को मैदान को सुखाने के काम में नहीं लगने दिया. आखिर में भारतीय समयानुसार रात 11 बजे मैच रद्द करने की घोषणा की गई.
दोनों टीमों ने अब तक कुल आठ-आठ मैच खेले हैं. इससे पहले खेले गए सात-सात मैचों में से सनराइर्स को चार में जीत और तीन में हार मिली थी जबकि बैंगलोर को दो में जीत और पांच में हार मिली है. अंक तालिका में सनराइजर्स आज के मैच से प्राप्त एक अंक के साथ नौ अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बना हुआ है. मुंबई पहले और कोलकाता दूसरे स्थान पर है. बैंगलोर की टीम पांच अंकों के साथ छठे स्थान पर पहुंच गई है.
– बारिश का अनोखा संयोग
ज्ञात हो कि ये मैच रद्द होने के साथ ही बैंगलोर की टीम ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. IPL में ये 5वीं बार है जब बैंगलोर का मैच बारिश के चलते रद्द हुआ है, जो कि एक रिकॉर्ड है. बैंगलोर के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के 4-4 मैच बारिश के चलते रद्द हुए हैं. वैसे बारिश से जुड़ा एक संयोग और है जो आपके लिए जानना जरूरी है. 5 साल पहले आज ही के दिन 2012 में बैंगलोर में ही बारिश के चलते मैच रद्द हुआ था. बैंगलोर को इस मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ना था.