गोरखपुर(तेज समाचार प्रतिनिधि):एक तरफ जहां सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में अपने विधायकों को सही आचरण का पाठ पढ़ा रहे हैं वहीं, रविवार को गोरखपुर में बीजेपी विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा. विधायक ने महिला आईपीएस चारू निगम को सरेआम फटकार लगाई जिसके बाद उनके आंसू निकल आए.विधायक की इस बदसलूकी का वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो महिला आईपीएस को बुरी तरह डांट रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने विधायक के इस व्यवहार की आलोचना की और निगम का समर्थन किया.
निगम ने इस वाकये के बाद फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए अपनी बात कही. उन्होंने सोमवार सुबह एक पोस्ट लिखी जिसमें उन्होंने लिखा कि मेरे आंसुओं को मेरी कमज़ोरी न समझना, कठोरता से नहीं कोमलता से अश्क झलक गये. महिला अधिकारी हूँ तुम्हारा गुरूर न देख पायेगा, सच्चाई में है ज़ोर इतना अपना रंग दिखलाएगा. इसके साथ ही उन्होंने उन सभी लोगों से कहा कि मेरी ट्रेनिंग मुझे कमजोर होना नहीं सिखाती. उन्होंने लिखा कि जब वरिष्ठ अधिकारी ने उनका समर्थन किया तो वह भावुक हो उठी थीं.उन्होंने लिखा कि मीडिया ने इस घटना पर स्टैंड लिया क्योंकि उन्होंने दोनों ही घटनाएं देखी थीं और ये गोरखपुर में मीडिया की सकारात्मकता दिखाता है. मैं उन लोगों का धन्यवाद करती हूं कि जिन्होंने सच दिखाया. बता दें कि जाम खुलवाने के दौरान बीजेपी विधायक ने महिला आईपीएस चारू निगम को सारेआम फटकार लगा दी. इस दौरान बेइज्जती महसूस होने पर आईपीएस चारू निगम की आंखों से आंसू झलक पड़े थे.