पुणे (तेज समाचार डेस्क). यहां पढ़ने आई एक ईरानी युवती को प्रताड़ित करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. 30 वर्षीय परवीन घेलिची सॉफ्टवेयर संबंधी पढ़ाई के लिए पुणे आयी हैं. पीड़िता को एक उद्योगपति के बेटे से प्यार हो गया था और यही प्यार उसकी जान पर बन आया. आरोपी प्रेमी ने उसे काफी समय तक प्रताड़ित किया. दो महीनों से युवती को कमरे में कैद रखकर सिगरेट के चटके देने के मामला तब सामने आया जब युवती ने मदद के लिए इंस्टाग्राम पर अपनी दोस्त को मैसेज किया. इसके बाद पुलिस ने उसे आरोपी को गिरफ्त से आज़ाद कराया.
नवंबर में परवीन की एक दोस्ती के जरिए आरोपी धनराज मोरारजी (47) से पहचान हुई थी. धीरे-धीरे पहचान गहरी होती गई और फिर दोनों प्यार में पड़ गए. इसके बाद परवीन धनराज के साथ उसके घर पर रहने लगी. हालांकि, कुछ ही दिनों में उनके बीचे झगड़े शुरू हो गए. धनराज उसे किसी से बात करने नहीं देता था, हमेशा उसका मोबाइल चेक किया करता था. वो पहले बात-बात पर युवती के साथ मारपीट करता फिर उससे माफ़ी मांगता.
22 दिसंबर को पुणे के कोरेगांव इलाके के एक होटल में दोनों खाना खाने गए थे. परवीन को वॉशरुम में इतनी देरी क्यों हुई, इस बात को लेकर होटल में ही उसके साथ मारपीट की थी. जिसके चलते होटल के मैनेजर ने परवीन और धनराज को होटल से बाहर निकाल दिया था. घर आने के बाद परवीन को एक कमरे में बंद कर दिया था. उसके बाद उसने घटना की जानकारी अपनी एक दोस्त को इंस्टाग्राम के जरिए मैसेज करके दी. परवीन की दोस्त ने इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी और पुलिस ने युवती को धनराज के चुंगुल सेछुड़वाया. धनराज पुणे के प्रसिद्ध उद्योगपति अरविंद मोरारजी का बेटा है. अरविंद का निधन 2005 में हो गया था. धनराज की मां उसके ही घर के पास रहती है. आरोपी धनराज विवाहित है, कुछ सालों पहले ही उसकी पत्नी बेटे के साथ घर से चली गई थी.