मुंबई (तेज समाचार प्रतिनिधि). बुधवार को यूपी और महाराष्ट्र की एटीएस ने प्रदेश के फैजाबाद जिले से दो संदिग्ध आईएसआई एजेंट्स को गिरफ्तार किया था. इनमें से एक संदिग्ध एजेंट का नाम आफताब अली बताया जा रहा है. अब एटीएस ने आफताब को फाइनेन्स पहुंचानेवाले फाइनेन्सर अल्ताफ को भी मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि आफताब के पास से एटीएस ने फैजाबाद के कैंट इलाके का नक्शा व अन्य आपत्तिजनक कागजात भी जब्त किए हैं.
सूत्रों के अनुसार आफताब पाकिस्तान भी जा चुका है जहां उसने बाकायदा ट्रेनिंग ली हुई है. एटीएस दोनों संदिग्धों से किसी अज्ञात स्थान पर पूछताछ कर रही है. वहीं आफताब अली को पैसे देने वाले को भी संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है.
– हवाला कारोबारी है अल्ताफ
अल्ताफ हवाला का अवैध कारोबार करता है और इसने ISI के कहने पर आफताब (फैज़ाबाद) के खाते में पैसा जमा किया था. अल्ताफ के पास से लगभग 70 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं. अल्ताफ से पूछताछ की जा रही है कि उसने किसके आदेश पर पैसे जमा किया. इससे आईएसआई नेटवर्क की और परतें खुल सकती हैं.
– मुंबई से हुई गिरफ्तारी
यूपी एटीएस के इंस्पेक्टर अविनाश मिश्र की टीम मुंबई में है, जिसने महाराष्ट्र एटीएस की नागपाड़ा यूनिट के पुलिस इंस्पेक्टर सतीश जी मयेकर व, जमील अहमद शेख के सहयोग से पोपल वाड़ी, थाना पाय धुनी, मुंबई से अल्ताफ को गिरफ्तार किया है. इस प्रकरण में अभी और गिरफ्तारियां संभव हैं. यह जानकारी आईजी एटीएस असीम अरुण ने दी है.