वॉशिंगटन. ISIS के ठिकानों, जिसमें सुरंग आदि शामिल है, को निशाना बनाते हुए अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान के नांगगरहर इलाके में अब तक का सबसे बड़ा गैर परमाणू बम गिराया है. न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, पेंटागन स्पोक्सपर्सन एडम स्टम्प ने कहा कि लड़ाई में पहली बार GBU-43 बम का इस्तेमाल किया गया है. बम का नाम Mother Of All Bombs (MOAB) बताया जा रहा है.
स्टम्प के मुताबिक, “बम को मैसिव ऑर्डिनेंस एयर ब्लास्ट बॉम्ब (MOAB) नाम से जाना जाता है. इसका निकनेम मदर ऑफ ऑल बॉम्ब्स है. इसे अचिन डिस्ट्रिक्ट के नांगगरहर इलाके में सुरंगों पर गिराया गया. माना जा रहा है कि इन सुरंगों का इस्तेमाल ISIS के लड़ाके करते हैं. ये इलाका पाकिस्तान के बेहद करीब है.”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, “मिशन से जुड़े चार अधिकारियों ने बताया कि अफगानिस्तान में गुरुवार को शाम 7 बजे GBU-43 बम गिराया गया. ये अमेरिका का सबसे बड़ा नॉन-न्यूक्लियर बम है, जिसे जीपीएस गाइड करता है.” मिलिट्री सोर्सेस के मुताबिक, “बम को एयरफोर्स स्पेशल ऑपरेशंस कमांड ने MC-130 एयरक्राफ्ट से ड्रॉप किया गया. सेना अभी बम से हुए नुकसान का आकलन कर रही है.”
अबतक का सबसे बड़ा बम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अबतक का सबसे बड़ा गैर-परमाणु बम अफगानिस्तान के नंगेहार में गिराया गया है। इसका वजन 21,000 पाउंड था और ये आईएसआईएस को निशाना बनाकर गिराया गया है। इस बम को ‘मदर ऑफ ऑल बम्स’ कहा जाता है। इसे एमसी-130 एयरक्राफ्ट से गिराया गया है।